कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टूर्नामेंट को जीतना है, तो टीम को हर क्षेत्र में अपने खेल को मजबूत करना होगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार रात को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 27वें मैच में कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पारी 49 रनों में समेट दी और 82 रनों से जीत हासिल की।
गंभीर ने कहा, 'अधिकांश टीमों के पास ऐसी गति नहीं है। हमारी योजना डेक पर जोरदार वार करने की थी और हम इसमें कामयाब भी हुए। हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी। टीम को 170 का स्कोर खड़ा करना चाहिए था।'
और पढ़ें: IPL 10 MI Vs RPS: राइजिंग पुणे सुपरजियांट को हराकर मुंबई इंडियंस सचिन को दे सकती है बर्थडे गिफ्ट
बल्लेबाजी क्रम में हमें सुधार की जरूरत है। अगर टूर्नामेंट जीतना है, तो क्रिकेट में हर क्षेत्र के प्रदर्शन को मजबूत करना होगा।
कोलकाता को कप्तान गंभीर ने कहा, 'हमारी गेंदबाजी पेशेवर थी। मैंने ऐसा शानदार प्रयास गेंदबाजी क्रम से कभी नहीं देखा, जैसा आज (रविवार) था। गेंदबाजों की योजना सरल थी। उन्हें अपनी गति का इस्तेमाल करना था।'
और पढ़ें: IPL 2017 KKR Vs RCB : गंभीर और सुनील नरेन ने फिर दिलाई कोलकाता नाइट राइडर्स को तेज शुरुआत
कई प्रतिद्वंद्वी सोचते हैं कि हम लक्ष्य हासिल करने वाली टीम हैं, लेकिन अगर हमें बल्लेबाजी पहले मिलती है, तो इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है।
IPL 10 से जुड़ी हर खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें:
Source : IANS