Advertisment

महिला कबड्डी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय चयन ट्रायल 21 फरवरी से होगा शुरू

महिला कबड्डी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय चयन ट्रायल 21 फरवरी से होगा शुरू

author-image
IANS
New Update
Bengaluru Player

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का महिला कबड्डी खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल आने वाले हफ्तों में शुरू होने वाला है। परीक्षण का पहला सेट 21 फरवरी को एनआरसी एनसीओई में सोनीपत में शुरू होगा।

साई ने एक बयान में कहा, 16 से 22 साल की उम्र के बीच की लड़कियों के लिए चयन प्रक्रिया खुली है और अन्य चयन मानदंडों के बारे में अधिक जानकारी साई की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

शेड्यूल :

एनसीओई, सोनीपत - 21-22 फरवरी

एनसीओई धर्मशाला - 24-25 फरवरी

एसटीसी मस्तुना साहिब (पंजाब और चंडीगढ़ - फरवरी 27-28)

छत्रसाल स्टेडियम (दिल्ली) - 3 मार्च

चोगन स्टेडियम (जयपुर-राजस्थान) 28 फरवरी-मार्च 1

एनसीओई लखनऊ - फरवरी 27-28

पाटली पुत्र स्टेडियम (पटना, बिहार) 2-3 मार्च

एनसीओई कोलकाता - मार्च 5-6

एनसीओई गुवाहाटी, असम - 8 मार्च

एसटीसी हैदराबाद (तेलंगाना और आंध्र प्रदेश) - 25-26 फरवरी

साई केंद्र - बैंगलोर (कर्नाटक) फरवरी 28- मार्च 1

एसटीसी चेन्नई-तमिलनाडु - 22-23 फरवरी

एनसीओई त्रिवेंद्रम-केरल - फरवरी 25-26

एनसीओई कांदिवली मुंबई- फरवरी 28- मार्च 1

मांजलपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स - वडोदरा - 4 मार्च

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment