logo-image

भारतीय टीम में चयन से पहले राहुल भाई की बातों से मेरी हिम्मत बनी रही : मयंक अग्रवाल

लंबे समय तक इंतजार के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा कि महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की प्रेरणास्पद बातों ने नकारात्मक विचारों को उनके जेहन में फटकने भी नहीं दिया.

Updated on: 19 May 2020, 05:04 PM

बेंगलुरु:

लंबे समय तक इंतजार के बाद भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कहा कि महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की प्रेरणास्पद बातों ने नकारात्मक विचारों को उनके जेहन में फटकने भी नहीं दिया. मयंक ने आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 2018-19 की श्रृंखला में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर संजय मांजरेकर को एक वीडियोकास्ट में कहा, ‘‘मैं रन बना रहा था. रणजी सत्र और भारत ए के लिये भी काफी रन बनाये थे.मैने राहुल भाई से बात की. मैने बताया कि टीम में नहीं चुने जाने से निराश हो रहा हूं.’’

ये भी पढ़ें- जुवेंटस के अभ्यास केन्द्र पहुंचे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, मेडिकल जांच के बाद मिली एंट्री

मयंक ने कहा, ‘‘मुझे अच्छे से याद है कि उन्होंने कहा था कि मयंक ये चीजें तुम्हारे हाथ में नहीं है. तुमने मेहनत की और यहां तक पहुंचे. चयन तुम्हारे हाथ में नहीं है. मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं. ये बातें सैद्धांतिक रूप से समझ में तो आती हैं लेकिन व्यवहारिक तौर पर इन्हें समझना मुश्किल होता है.’’

अग्रवाल ने आगे कहा, ‘‘उन्होंने कहा था कि आने वाला समय पिछले से अलग नहीं होगा. अगर नकारात्मक सोच के साथ खेलोगे तो नुकसान तुम्हारा ही होगा. मुझे अभी भी उनकी बात याद है जो मेरे लिये प्रेरणा बनी. जब मैं टीम में चुना गया तो इतना खुश था. मैने उन्हें फोन करके धन्यवाद दिया.’’