Rohit Sharma: इंग्लैंड दौरे को लेकर भारतीय खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बड़ी श्रृंखला में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंग्लैंड सीरीज में किसी अनुभवी कैप्टन को ही भेजना चाहता है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में इस टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
हाल ही में रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया. ऐसे में बीसीसीआई को उनपर काफी भरोसा है. फिलहाल इससे जुड़ी अधिकारिक जानकारी का अभी भी इंतजार है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केवल 3 ही बार आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंची है CSK, चौथी बार बाहर होने से बचना चाहेगी धोनी की टीम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 4 टीमों के प्लेऑफ में जाने की संभावना है सबसे अधिक, लिस्ट में RCB सबसे ऊपर