Advertisment

टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए 15 अगस्त के बाद होंगे इंटरव्यू, नहीं ली जाएगी विराट कोहली की कोई भी सलाह

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने कहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ एक दिन का समय लगना है क्योंकि इसके लिए सिर्फ छह उम्मीदवारों को छांटा गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए 15 अगस्त के बाद होंगे इंटरव्यू, नहीं ली जाएगी विराट कोहली की कोई भी सलाह

Image Courtesy: ICC/ Twitter

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के चयन में कुछ दिनों की देरी हो सकती है क्योंकि तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) कोच पद के लिए इंटरव्यू 15 अगस्त के बाद लेगी. पहले जो खबरें थी उनके मुताबिक कोच पद के लिए इंटरव्यू 13 से 14 अगस्त को होने की संभावना थी. इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने कहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ एक दिन का समय लगना है क्योंकि इसके लिए सिर्फ छह उम्मीदवारों को छांटा गया है. उन्होंने कहा, "यह बैठक शुरुआत में होनी थी, 13 या 14 अगस्त को, लेकिन उम्मीदवारों को छांटने के बाद सिर्फ छह लोगों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है. इन सभी के इंटरव्यू के लिए एक दिन काफी है."

ये भी पढ़ें- बार्सिलोना में नेमार की वापसी को लेकर कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने दिया बड़ा बयान, बोले- मैं अभी इसके बारे में नहीं सोच रहा

सूत्र ने कहा, "कुछ कागजी कार्रवाई अभी बाकी है और सीएसी जब पूरी प्रक्रिया शुरू करेगी उससे पहले सभी तरह की कार्रवाई पूरा करने की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि यह 15 अगस्त से पहले हो पाएगा." जब पूछा गया कि क्या विराट कोहली से कोच चुनने के बारे में विचार किया जाएगा तो सूत्र ने कहा कि जिस तरह से महिला टीम का कोच चुनने की प्रक्रिया में कप्तान की भूमिका नहीं थी उसी तरह इस बार भी कप्तान इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- ससुर ने बहू के साथ कार में किया सेक्स, प्रेगनेंट हुई तो उसके साथ रहने के लिए छोड़ दी अपनी पत्नी

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसमें कप्तान को शामिल किया जाएगा क्योंकि जो गाइडलाइंस उन्हें दी गई हैं उसके मुताबिक, उन्हें साफ दिशा निर्देश हैं कि इसमें कौन हिस्सा लेगा, कौन नहीं. अब समिति पर निर्भर करता है कि वह कोच पद के लिए किसे चुनते हैं. इसमें न ही कप्तान और न ही सीओए का कोई रोल होगा. यह प्रक्रिया महिला टीम के कोच को नियुक्त करने के लिए अपनाई गई थी." सूत्र ने कहा, "समिति निश्चित तौर पर बीसीसीआई को कुछ नाम सुझाएगी और इसके बाद यह बीसीसीआई पर निर्भर करेगा कि वह किसे चुनती है." कप्तान विराट ने हालांकि विंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले अपनी पसंद को जगजाहिर कर दिया था और कहा था कि टीम मौजूदा कोच रवि शास्त्री के साथ खुश है.

Source : IANS

team india coach COA ravi shastri Virat Kohli bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment