बीसीसीआई ने टीम इंडिया को दिया जबरदस्त तोहफा, अब खिलाड़ियों को मिलेगा दोगुना भत्ता

बीसीसीआई का संचालन कर रही सीओए ने विदेशी दौरों के लिए मिलने वाले दैनिक भत्ते को दोगुना कर दिया है.

बीसीसीआई का संचालन कर रही सीओए ने विदेशी दौरों के लिए मिलने वाले दैनिक भत्ते को दोगुना कर दिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
बीसीसीआई ने टीम इंडिया को दिया जबरदस्त तोहफा, अब खिलाड़ियों को मिलेगा दोगुना भत्ता

image courtesy: IANS/ Twitter

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम विदेश दौरों पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इसके बदले टीम के खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता दुगुना करने का फैसला किया है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई का संचालन कर रही सीओए ने विदेशी दौरों के लिए मिलने वाले डेली अलाउंस (दैनिक भत्ता) को दोगुना कर दिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Boxing Championship: स्वर्ण पदक से चूके अमित पंघल, फाइनल मुकाबले में मिली हार

नए दैनिक भत्ता के तहत अब से विदेशी दौरे पर जाने पर एक खिलाड़ी को रोजाना 250 डॉलर (17,799.30 रुपये) मिलेंगे. इससे पहले यह रकम 125 डॉलर (8,899.65 रुपये) प्रतिदिन थी. ये भत्ता बिजनेस क्लास में यात्रा, आवास और लॉन्ड्री के खर्चे से इतर है, जिसका वहन बीसीसीआई करता है. भारतीय टीम को इस साल अधिकतर मैच अपने घर में ही खेलने हैं. टीम अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी.

Source : आईएएनएस

Team India Indian Cricket team Cricket News bcci Sports News COA BCCI CoA team india daily allowance
      
Advertisment