दुबई में हो सकती है भारत-पाक क्रिकेट सीरीज, BCCI को सरकार की हरी झंडी का इंतजार

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। 2017 के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलती नजर आ सकती है। अगर गृह मंत्रालय इसकी इजाजत दे देता है तो ऐसा हो सकता है।

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। 2017 के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलती नजर आ सकती है। अगर गृह मंत्रालय इसकी इजाजत दे देता है तो ऐसा हो सकता है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
दुबई में हो सकती है भारत-पाक क्रिकेट सीरीज, BCCI को सरकार की हरी झंडी का इंतजार

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। 2017 के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलती नजर आ सकती है। अगर गृह मंत्रालय इसकी इजाजत दे देता है तो ऐसा हो सकता है।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गृह मंत्रलाय को पत्र लिखकर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति मांगी है। बीसीसीआई का कहना है कि उसे आईसीसी के 'फ्यूचर टूर ऐंड प्रोग्राम 2014' के तहत पाकिस्तान से खेलना है।

यह भी पढ़ें- साक्षी धोनी के गुस्से का 'आधार' है, घबरा गये सूचना मंत्री रवि शंकर प्रसाद

बीसीसीआई ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर 2014 में किए गए 'फ्यूचर टूर एंड प्रोग्राम' (एफटीपी) समझौते के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति मांगी है। इंडियन एक्सप्रेस के बीच बीसीसीआई एक बार फिर से गृह मंत्रालय के पास पहुंचा है। इस बार भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में खेलने की योजना बना रही है। पाकिस्तानी टीम फिलहाल अपने घरेलू मैच दुबई में ही खेलती है।

2016 में शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाला बोर्ड एक छोटी सी सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करना चाहता था पर दोनों देशों में तनाव और भारत में लगातार हुए आतंकवादी हमलों के चलते ऐसा नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें- BCCI ने टीम इंडिया को किया मालामाल, हर खिलाड़ी को 50 लाख और हेड कोच को 25 लाख

बीसीसीआई सिंतबर या नवंबर में पाकिस्तान से खेलना चाहता है। बोर्ड ने सितंबर का महीना चैंपियंस लीग टी20 के लिए रिजर्व किया था लेकिन यह टूर्नामेंट अब खत्म कर दिया गया है। ऐसे में सुनने में आ रहा है कि बोर्ड नवंबर में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ एक सीरीज खेलने के लिए योजना बना रहा है।

HIGHLIGHTS

  • बीसीसीआई ने गृह मंत्रालय में मांगी इजाजत
  • साल के अंत में दुबई में भारत पाक के बीच हो सकती है सीरीज

Source : News Nation Bureau

India vs Pakistan bcci Cricket
      
Advertisment