Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं टीम इंडिया? BCCI के इस बयान ने कर दिया साफ

Champions Trophy 2025 : इस वक्त हर किसी क्रिकेट फैन के जहन में सवाल चल रहा है कि टीम इंडिया अपकमिंग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025( Photo Credit : Social Media)

Champions Trophy 2025 : क्रिकेट का शेड्यूल पूरा पैक है. इस वक्त भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं और फिर 2 जून से टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. लेकिन, इस बीच अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी काफी चर्चा में है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है. ऐसे में चर्चा का सबसे बड़ा विषय ये है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं? पाकिस्तान की तरफ से धमकी भरे बयान के सामने आने के बाद अब बीसीसीआई की तरफ से साफ कर दिया गया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं?

Advertisment

बीसीसीआई नहीं लेगा आखिरी फैसला

भारत और पाकिस्तान के खराब राजनैतिक रिश्ते अच्छे नहीं हैं. सालों से भारतीय टीम, पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की तरफ से बयान आ रहे हैं कि भारत को आईसीसी इवेंट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आना होगा. लेकिन, इस बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बयान देते हुए साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर जाने का फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि भारत सरकार करेगी. 

राजीव शुक्ला ने इसपर कहा, "चैम्पियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हम से जैसा कहेगी, वैसा किया जाएगा. जब भारत सरकार अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम भेजते हैं. उस मामले में हम भारत सरकार के निर्णय के हिसाब से जाएंगे.वो मैं कैसे तय कर सकता हूं. आईसीसी तय करेगी. सरकार जो भी तय करेगी, उसके मुताबिक चीजें होगी.' जय शाह ने कहा कि टूर्नामेंट में अभी एक साल है और इस साल है और इस एक साल में पता नहीं कितनी सिचुएशन बदल जाएगी."

16 सालों से भारत नहीं गया पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर अलग ही लेवल का उत्साह देखने को मिलता है. लेकिन, दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आती हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007-2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. वहीं, पाकिस्तान की टीम आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए 2012-13 में आई थी. उसके बाद से भारतीय टीम तो पाकिस्तान कभी नहीं गई, लेकिन पाकिस्तान की टीम आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए भारत आई है. पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में भी पाकिस्तान की टीम भारत आई थी और यहां उनकी जमकर खातिरदारी हुई थी.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 में इन 5 गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, नाम देखकर होने वाली है खुशी

Source : Sports Desk

jay shah on india tour of pakistan bcci vice president rajeev shukla Champions Trophy 2025 india vs pakistan match india tour of pakistan jay shah on champions trophy 2025
      
Advertisment