Advertisment

अंपायरों की गलती को लेकर BCCI कोषाध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- गलत निर्णय पर लगे जुर्माना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी (Aniruddha Chaudhary) ने कहा है कि यह एक ऐसी परिस्थिति है, जहां खिलाड़ियों की तरह अंपायरों के लिए भी नियम होने चाहिए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अंपायरों की गलती को लेकर BCCI कोषाध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- गलत निर्णय पर लगे जुर्माना

अंपायरों की गलती को लेकर BCCI कोषाध्यक्ष का बयान, कहा- लगे जुर्माना

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के ऊपर IPL में अंपयारों से गलत व्यवहार के कारण मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मैच के आखिरी ओवर में स्टोक्स की एक फुलटॉस गेंद को नो बॉल न दिए जाने के कारण महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अंपायरों पर भड़क गए थे और डगआउट से मैदान पर आ गए. उन पर लेवल 2 के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. लेकिन इससे भी बड़ी समस्या लीग के इस सीजन में अंपायरों के कई गलत फैसलों के कारण बवाल होना है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhry) ने कहा है कि यह एक ऐसी परिस्थिति है, जहां खिलाड़ियों की तरह अंपायरों के लिए भी नियम होने चाहिए.

अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhry) ने कहा, 'यह भारतीय क्रिकेट है और जाहिर सी बात है हर किसी के अपने विचार हैं. जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मैदान पर आए थे, मुझे लगता है कि उन्हें पता होगा कि उन पर इस तरह के बर्ताव के कारण जुर्माना लगेगा. यह नियमों का उल्लंघन है और इसके लिए सजा तथा जुर्माना होना चाहिए. यहां मुद्दा खत्म हो जाता है.'

और पढ़ें: IPL 12, KKR vs DC: लगातार दूसरा मैच हारने के बाद भी दिनेश कार्तिक ने की इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ, कहा- दबाव झेलने की है जगह शक्ति

अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhry) ने कहा, 'जब नियमों के उल्लंघन के लिए सजा दी जाती है तो इसमें कई चीजें मायने रखती हैं, जिसमें पुराने रिकॉर्ड के साथ-साथ मौजूदा हालात को भी ध्यान में रखा जाता है. यह साफ तौर पर दिख रहा है कि मैच अधिकारियों को अपनी कमर कसने की जरूरत है चाहे वो मैदान पर लिए गए फैसले हों या तीसरे अंपायर के चाहे मैच रैफरी के. उन्हें निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है. उन्हें अपने सटीकता में सुधार करना होगा.'

बीती गलतियों का हवाला देते हुए अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhry) ने कहा, 'मैं आपको महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का उदाहरण दे सकता हूं. उन्होंने नियमों को तोड़ा और उन पर जुर्माना लगा दिया गया. इससे पहले इसी टूर्नामेंट में विराट कोहली और युजवेंद्र चहल ने इसी तरह की हरकत की थी लेकिन उन पर जुर्माना नहीं लगा था. दोनों मामलों में अंपायरों का गलत फैसला खिलाड़ियों को उकसाने के लिए जिम्मेदार था. हमें समझना चाहिए की वह किस तरह की स्थिति में थे. इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए. हो सकता है कि समय आ गया है कि एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए जहां अंपायरों के ऊपर भी गलती करने पर जुर्माना लगाया जाए.'

अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhry) ने कहा, 'अंपायरों पर खेल की जिम्मेदारी होती है और उन्हें शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करना होता है. अंपायरों और मैच अधिकारियों का प्रदर्शन इस मुद्दे का अहम हिस्सा है. आप जब इस टूर्नामेंट की अभी तक की समीक्षा करेंगे तो देखेंगे कि अश्विन ने 'ब्राउंनिंग' (मैं इसे मांकडिंग कहना नहीं चाहूंगा क्योंकि वीनू मांकड़ ने बिल ब्राउन को इसके लिए चेतावनी दी थी) की. बेंगलोर और मुंबई के मैच में आखिरी गेंद पर नो बॉल नहीं दी गई. पिछले मैच में उल्हास गांधे (अंपायर) ने नो बॉल दे दी थी लेकिन स्क्वायर लेग अंपायर ने नहीं दी तो उन्हें फैसला बदलना पड़ा. यह सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ फ्रैंचाइजी लीग है.'

और पढ़ें: IPL : नो बॉल विवाद में सौरभ गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी का किया बचाव 

अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhry) को लगता है कि इस मुद्दे को तत्काल प्रभाव से देखना चाहिए. उन्हें उम्मीद है कि अंपायरों की भर्ती का मुद्दा लोकपाल के पास जाएगा.

अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhry) ने कहा, 'हमें इस सिस्टम को तत्काल प्रभाव से देखने की जरूरत है. अंपायरों को परखने का तरीका अगर सुधारा नहीं जा सकता तो उसे जैसा है वैसा ही सही तरह से उपयोग में लिया जाना चाहिए. अंपायरों को देखने के लिए वीडियो कैमरा हैं वो काफी कम हैं और इसके लिए कोई बहाना नहीं दिया जा सकता.'

Source : IANS

Jaipur ipl 2019 MS Dhoni Board of Control for Cricket in India CSK vs RR dhoni chennai-super-kings. RR vs CSK Anirudh Chaudhry rajasthan-royals Umpires bcci bcci treasurer
Advertisment
Advertisment
Advertisment