भारतीय टेस्ट टीम का सोमवार को होगा चयन, रोहित शर्मा पर गिर सकती है चयनकर्ताओं की गाज़

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले हफ्ते से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को है। खराब फार्म से जुझ रहे रोहित शर्मा को चयनसमिति बाहर का रास्ता दिखा सकती है, वहीं कुछ युवा चेहरों को भी टीम में जगह दी जाने की संभावना है।

author-image
sankalp thakur
New Update
भारतीय टेस्ट टीम का सोमवार को होगा चयन,  रोहित शर्मा पर गिर सकती है  चयनकर्ताओं की गाज़

file photo

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले हफ्ते से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का चयन मंगलवार को है। खराब फार्म से जुझ रहे रोहित शर्मा को चयनसमिति बाहर का रास्ता दिखा सकती है, वहीं कुछ युवा चेहरों को भी टीम में जगह दी जाने की संभावना है।

Advertisment

रोहित शर्मा लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रद्रशन कर रहे हैं। आखरी 9 मैचों में महज 376 रन ही बना पाएं हैं जबकि पिछले 6 मैंचे में रोहित ने एक भी शतक नहीं लगाया । दीलिप ट्राफी में भी उनका खास प्रर्दशन नहीं रहा। ऐसे में संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयनसमिति उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे जैसे युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रर्दशन कर रहें हैं। ऐसे में युवाओं के चयन का विकल्प चयनसमिति के पास है ।

Source : News Nation Bureau

Cricket performance INDIA Selection newzeland Rohit Sharama testteam
      
Advertisment