Advertisment

महिला क्रिकेट टीम के नंबर काटे जाने से नाराज बीसीसीआई कर सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार

बीसीसीआई और आईसीसी के संबंधो में एक बार फिर से कड़वाहट आ गयी है। इस कड़वाहट की वजह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
महिला क्रिकेट टीम के नंबर काटे जाने से नाराज बीसीसीआई कर सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार

BCCI threaten ICC

Advertisment

बीसीसीआई और आईसीसी के संबंधो में एक बार फिर से कड़वाहट आ गयी है। इस कड़वाहट की वजह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना है। आईसीसी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एक से 31 अक्तूबर तक द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलने के कारण छह अंक काट दिये। आईसीसी के इस रवैये से बीसीसीआई नाराज है।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली पर ब्रिटिश अखबार के बॉल टैंपरिंग के दावे को ICC ने किया खारिज

आईसीसी की अगुवाई शंशाक मनोहर के हाथ में है। महिला क्रिकेटरों को नियमों का हवाला देकर 'आसान निशाना' बनाए जाने के विरोध में ये संभावना है कि भारत की पुरुष टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं ले। आईसीसी के इस रवैये से नाराज बीसीसीआई ने वैश्विक स्तर पर अपना विरोध दर्ज कराया है। जो इस बात से वाकिफ है कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी द्विपक्षीय सीरीज के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी होती है।

यह भी पढ़ें-लोढ़ा समिति ने की बीसीसीआई अधिकारियों के हटाने की मांग

बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने पीटीआई से कहा 'आईसीसी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि वर्तमान परिस्थितियों में जब भारतीय सैनिक शहीद हो रहे हैं तब पाकिस्तान के खिलाफ खेलना संभव नहीं है। चेयरमैन को इस बात की अच्छी तरह से जानकारी है कि हमें पहले सरकार की मंजूरी लेनी होगी'।

उन्होंने आगे कहा, 'यह कदम गुप्त मकसद से उठाया गया है जिसमें पाकिस्तान के हाथों में खेलने की कोशिश की गई है। वे कहेंगे कि यदि महिला खेल सकती है तो पुरूष टीम भी खेल सकती है। लेकिन ऐसा हो नहीं सकता है। यदि आईसीसी ने अपना फैसला नहीं बदला तो हमारी पुरूष टीम भी महिला टीम के साथ है और वे चैंपियन्स ट्राफी में नहीं खेलेगी।' 1 जून से 18 जून तक खेली जानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली जानी है।

HIGHLIGHTS

  • आईसीसी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 6 अंक काटे
  • पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज ना खेलने पर आईसीसी ने काटे अंक
  • आईसीसी के रवैये पर बीसीसीआई ने विश्व स्तर पर जताई नराजगी

Source : News Nation Bureau

ICC champions trophy bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment