टीवी शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) में विवादित टिप्पणी करने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल को सस्पेंड कर दिया गया है. टीम में पांड्या और के.एल. राहुल की जगह शुभमन गिल और विजय शंकर को शामिल किया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार रात ये खबर दी.
पांड्या और के.एल. राहुल की जगह टीम में शुभमन गिल और विजय शंकर की नियुक्ति ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही मौजूदा वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक विजय शंकर ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में बचे बाकी के दो मैचों के साथ-साथ न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम का हिस्सा रहेंगे.
इसके अलावा अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में जगह मिली है. न्यूजीलैंड दौरे पर शुभमन गिल को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.