भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुणे वनडे मैच को लेकर भ्रष्टाचार मामले में फंसे महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के निरीक्षक पांडुरंग सालगांवकर को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले एक निजी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर को मैच से पहले लोगों को पिच से छेड़छाड़ की इजाजत देते पकड़ा गया।
जिसके बाद एमसीए के अध्यक्ष अभय आप्टे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिच का निरीक्षण किया और इस पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के आयोजन को अनुमति दे दी है। इसके तहत मैच तय समय पर शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS : दूसरे वनडे मैच पर गहराये संकट के बादल, भ्रष्टाचार घोटाले में फंसा पुणे मैच
बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के.खन्ना ने कहा, 'सालगांवकर को निलंबित कर दिया गया है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट आने तक उन्हें स्टेडियम में प्रवेश से सख्त मना किया गया है। मैंने एमसीए के अध्यक्ष आप्टे से बात की है और उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।'
खन्ना ने कहा कि महाराष्ट्र क्रिकेट संघ को भी अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
स्टिंग ऑपरेशन के अनुसार, सालगांवकर को कैमरे में यह कहते सुना जा रहा है कि काम हो जाएगा। सालगांवकर ने कहा, 'यह पिच 337 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकती है।'
IANS इनपुटस के साथ
यह भी पढ़ें: INDvNZ: दूसरा वनडे हारे तो टूट जाएगा 62 साल पुराना रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau