बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने लोढ़ा सुधारों के कार्यान्वयन के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है। इस बात की पुष्टि सोमवार को बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने की।
चौधरी ने बैठक के बाद मीडिया से कहा, 'भारत में क्रिकेट बोर्ड ऑफ कंट्रोल जल्द सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने के लिए एक समिति बनायेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'पांच-छह सदस्यीय समिति का गठन कल (मंगलवार) को किया जाएगा।'
The committee will be constituted tomorrow and should have its first recommendations in a fortnight’s time: Acting Secy Amitabh Chaudhary pic.twitter.com/q9LG4uC0r7
— ANI (@ANI_news) June 26, 2017
उन्होंने कहा, 'समिति हमें एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट में प्रमुख मुद्दे 'एक-राज्य, एक-वोट', 70 साल की उम्र तक ही पद पर रहना आदि होगी।'
दुनिया को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए भारत-अमेरिका के हित साझा: मोदी
आज के मीटिंग में लोढ़ा सिफारिशों के अलावा पाकिस्तान के साथ सीरीज़ खेलने पर भी चर्चा की गई।
आज मिलेंगे मोदी-ट्रंप, आतंकवाद और रक्षा साझेदारी पर होगी चर्चा
Source : News Nation Bureau