New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/50-rohitsharmanewsstate.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जांघ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए रोहित शर्मा अब अगले दो से ढाई महीनें तक मैदान से बाहर रह सकते हैं।
बीसीसीआई के मुताबिक रोहित विशेषज्ञों से परामर्श के लिए अगले सप्ताह लंदन जाएंगे। अगर सर्जरी हुई तो 10 से 12 सप्ताह तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना होगा।
UPDATE : Injured Rohit Sharma to meet medical consultant next week in London. He is expected to miss at least 10-12 weeks of cricket pic.twitter.com/2DhRO45F79
— BCCI (@BCCI) November 4, 2016
गौरतलब है कि रोहित शर्मा को विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवे और आखिरी मैच के दौरान जांघ में चोट लगी थी। शुक्रवार को रोहित ने भी अपने चोट और लंदन जाने की बात की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें- पहली बार टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या, गंभीर को एक और मौका
रोहित ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कितने दिनों तक मैं मैदान से बाहर रहूंगा। अगर डॉक्टर सर्जरी का फैसला करते हैं, तो कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट बाहर हो जाउंगा। बीसीआई की मेडिकल टीम भी संपर्क में है और स्कैन के जितने कॉपी हैं, उन्हें डॉक्टरों को भेज दिया गया है। उनकी राय का हम इंतजार कर रहे हैं।' रोहित ने कहा कि एक या दो दिनों में स्थिति साफ हो जाएंगी।
Source : News Nation Bureau