Advertisment

BCCI ने Team India के हेड कोच गौतम गंभीर को दिया बड़ा झटका, एक साथ 5 मांग को किया खारिज

BCCI ने हाल ही में गौतम गंभीर को भारतीट टीम के नए हेड कोच के रूप में नियुक्त किया है. वहीं अब गंभीर के बाद बीसीसीआई को टीम इंडिया के बॉलिंग कोच की तलाश है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया है. राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर टीम इंडिया की कोचिंग की कमान संभालेंगे. अब बीसीसीआई को टीम इंडिया को नए सहयोगी स्टाफ की तलाश है. गंभीर खुद अपने कोचिंग स्टाफ का चयन करना चाहते थे. गंभीर ने टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ लिए आर विनय कुमार, मोर्ने मोर्कल, अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेटे, जोंटी रोड्स और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम सुझाए थे. लेकिन बीसीसीआई ने 5 में से गंभीर की सिर्फ एक डिमांड मांगी है और 4 खारिज कर दी है.

बीसीसीआई ने गंभीर के मांग की खारिज

एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सभी सुझावों में से एक को छोड़कर बाकी को खारिज कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई अभिषेक को कोचिंग स्टाफ में शामिल करने के लिए हामी भर दी है. अभिषेक फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम करते हैं. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक एलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं सूर्यकुमार यादव, जानें कैसा है कप्तानी रिकॉर्ड

वहीं बीसीसीआई मोर्केल, विनय कुमार, बालाजी, रोड्स या टेन डोशे को चयन करने के पक्ष में नहीं है. इससे पहले BCCI ने रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को अपने कोचिंग स्टाफ का चयन करने के लिए फ्री हैंड दिया था, लेकिन गंभीर के साथ ऐसा हुआ नजर नहीं आ रहा है. राहुल द्रविड़ के साथ-साथ टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच रहे पारस महाम्ब्रे का कार्यकाल खत्म हो गया है. वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.

जहीर खान को बॉलिंग कोच बनाना चाहता बीसीसीआई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम इंडिया का अगला बॉलिंग कोच बनाना चाहती है. जहीर भारत के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं. हालांकि अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है. बता दें कि टीम इंडिया इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा. ऐसे में सबकी नजरें भारत के इस दौरे पर रहने वाली है. 

Source : Sports Desk

gautam gambhir India VS Sri Lanka Gautam Gambhir news cricket news in hindi sports news in hindi Gautam Gambhir Head coach bcci Team India ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment