logo-image

BCCI ने सहयोगी स्टाफ को दी राहत, आयु सीमा बढ़ाकर 65 वर्ष की

बीसीसीआई ने अपनी 90वीं एजीएम के बाद एक बयान में ऐलान किया कि मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है.

Updated on: 05 Dec 2021, 03:25 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI ) ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों को खास राहत देते हुए शनिवार को उनकी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी कर दी है. बीसीसीआई ने अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान यह निर्णय लिया है. बीसीसीआई ने अपनी 90वीं एजीएम के बाद एक बयान में ऐलान किया कि ‘मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है, यह हालांकि उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

बोर्ड के इस फैसले से अंपायर, मैच स्कोरर, मैच रेफरी जैसे अधिकारियों को काफी लाभ होगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया,‘अब हमारे पास दिशानिर्देश है. अब उन्हें सेवानिवृति के लिए पांच वर्ष अधिक समय मिलेगा.’  एजीएम में पूर्वोत्तर राज्यों, पुडुचेरी, बिहार और उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास को लेकर कई प्रस्ताव पारित करे गए हैं. अधिकारी ने कहा,‘प्रत्येक राज्य संघ को 10 करोड़ रुपये मंजूर करे गए हैं और हर जगह इनडोर सुविधा विकसित करने पर जोर दिया जाएगा.’

कई और फैसलों में बोर्ड ने बृजेश पटेल और एमकेजे मजूमदार को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) संचालन परिषद में शामिल किया गया है. बयान के अनुसार ‘भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा पहले से आईपीएल संचालन समिति में भारतीय क्रिकेटर संघ के प्रतिनिधि के रूप में हैं.’ बीसीसीआई ने दौरा, कार्यक्रम एवं तकनीकी समिति,अंपायर समिति और डिफरेंटली एबल्ड (दिव्यांग) क्रिकेट समिति के गठन की भी घोषणा की.’