विराट कोहली से कप्तानी छीनने के सवाल पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले BCCI अध्यक्ष

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारत इस समय लगातार मैच जीत रहा है. भारतीय टीम संभवत: इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारत इस समय लगातार मैच जीत रहा है. भारतीय टीम संभवत: इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sourav ganguly

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली( Photo Credit : https://twitter.com/SGanguly99)

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को भारतीय टीम में दोहरी कप्तानी की बात को नकार दिया और कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है. इसलिए किसी चीज को बदलने की जरूरत नहीं है. इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद ऐसी चर्चाएं हो रही थीं कि रोहित शर्मा को सीमित ओवरों में टीम का कप्तान बना देना चाहिए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के सामने खड़ी है ये बड़ी मुसीबत, क्या समाधान निकाल पाएंगे दादा?

गांगुली ने बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह सवाल खड़ा होगा. भारत इस समय लगातार मैच जीत रहा है. भारतीय टीम संभवत: इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है." गांगुली ने पहले कहा था कि उनका ध्यान आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट जीतने पर होगा क्योंकि बीते सात साल में टीम ने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी: गुजरात को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा तमिलनाडु, कर्नाटक से होगी खिताबी जंग

टीम 2017 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेली थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थी. 2015-2019 वनडे विश्व कप में भी भारत सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. 2016 में घर में खेले गए टी-20 विश्व कप में भी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी थी. गांगुली ने कहा, "हां, आप यह कह सकते हैं कि उन्होंने विश्व कप नहीं जीता है लेकिन आप हर बार विश्व कप नहीं जीतते हैं. हम उनका समर्थन करेंगे. जो भी उनकी जरूरत होगी वो पूरी की जाएगी. हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय क्रिकेट आसानी से चले."

Source : आईएएनएस

Virat Kohli Rohit Sharma Cricket News bcci Sports News Sourav Ganguly Cricket BCCI President Sourav Ganguly BCCI President Sourav Ganguly BCCI president
Advertisment