टीम इंडिया जल्द खेलेगी ऐतिहासिक Day-Night टेस्ट मैच, BCCI चीफ सौरव गांगुली ने कही ये बात

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम चुनने के उद्देश्य से गांगुली गुरुवार को मुंबई में कोहली एवं उप-कप्तान रोहित शर्मा से मिले थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टीम इंडिया जल्द खेलेगी ऐतिहासिक Day-Night टेस्ट मैच, BCCI चीफ सौरव गांगुली ने कही ये बात

सौरव गांगुली( Photo Credit : https://twitter.com/ANI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को यहां कहा कि कप्तान विराट कोहली दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने के लिए सहमत हैं. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम चुनने के उद्देश्य से गांगुली गुरुवार को मुंबई में कोहली एवं उप-कप्तान रोहित शर्मा से मिले थे और ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने दिन-रात के टेस्ट मैच खेलने के मुद्दे पर भी चर्चा की.

Advertisment

गांगुली ने शुक्रवार को यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कहा, "हम सभी इस बारे में सोच रहे हैं. हम इस बारे में कुछ करेंगे. मैं दिन-रात के टेस्ट मैच में विश्वास रखता हूं. कोहली भी इसके लिए सहमत हैं. मुझे अखबारों में बहुत सी रिपोर्ट दिखाई देती हैं कि वह इसके पक्ष में नहीं हैं, लेकिन यह सच नहीं है. खेल को आगे बढ़ने की जरूरत है और यही आगे का रास्ता है. लोगों को काम खत्म करके चैंपियंस को खेलते हुए देखने आना चाहिए. मुझे नहीं पता कि ऐसा कब होगा, लेकिन यह जरूर होगा."

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने कही दिल की बात, वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ करना चाहते हैं ये काम

यह पूछे जाने पर कि आगे का रोडमैप क्या है? गांगुली ने कहा, "टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, हम बड़े टूर्नामेंट नहीं जीते हैं इसलिए रोडमैप समय के साथ आएगा. भारतीय क्रिकेट में एक अच्छा ढांचा है और इसमें पैसा भी है." गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की भी तुलना की.

गांगुली ने कहा, "आईपीएल अब ईपीएल की तरह दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. लोकप्रियता और संचालन के मामले में यह किसी भी तरह से ईपीएल से कम नहीं है. मेरा काम सभी स्तरों पर क्रिकेटरों की मदद करना है, प्रथम श्रेणी में खेलने वाले खिलाड़ी. मेरी महत्वाकांक्षा यह है कि जो खिलाड़ी भारत के लिए नहीं खेलते हैं, उन्हें सुविधाएं मिलें. मेरी इच्छा क्रिकेट को विश्वसनीय और स्वच्छ बनाने की भी है. मैं अपनी समय सीमा के बारे में नहीं जानता, लेकिन जब मैं पद छोडूंगा तब जो नए लोगा आएंगे वह यह जरूर कह सकेंगे कि मैं एक स्वस्थ प्रणाली पीछे छोड़कर गया हूं."

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बड़ी खबर, फैंस को लग सकता है जबरदस्त झटका

हितों के टकराव के कारण बीसीसीआई में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ काम न कर पाने पर गांगुली ने कहा, "मैं उसे बदल नहीं सकता. हमें ऐसा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करना होगा. ऐसा किया भी जा रहा है, स्थिति रिपोर्ट दायर की गई है और उन्होंने कहा कि इसे फिर से देखने की जरूरत है. हितों के टकराव के मुद्दे पर समझदारी से काम करना होगा. हमें उसे सरल बनाए रखने की जरूरत है और मैं इसे ही आगे बढ़ाऊंगा. मैं बड़े खिलाड़ियों को खोना नहीं चाहता."

कोहली से अपने रिश्ते पर गांगुली ने कहा, "यह अच्छा होना चाहिए. लोग यह नहीं जानते की अंदर क्या हो रहा है." गांगुली ने मुंबई में अध्यक्ष पद ग्रहण करने के दौरान भारत का ब्लेजर पहना था. इस पर उन्होंने कहा, "जब से मैंने क्रिकेट से सन्यास लिया है, मैंने बहुत सारे फैशनेबल कपड़े पहने हैं. मुझे खुशी है कि मुझे खेल छोड़ने के बाद से उस ब्लेजर को बड़े मंच पर पहनने का अवसर मिला. बाईं ओर बना चिन्ह हमेशा विशेष होगा."

Source : आईएएनएस

BCCI President Rohit Sharma Pink Ball Cricket Day Night Test Match Sourav Ganguly Virat Kohli Day-Night Test bcci
      
Advertisment