Advertisment

BCCI के चयनकर्ताओं की नियुक्ति के लिए अगले कुछ दिन में गठित होगी CAC: सौरव गांगुली

मौजूदा चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जतिन परांजपे, शरणदीप सिंह और देवांग गांधी का अभी एक साल का कार्यकाल बाकी है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
BCCI के चयनकर्ताओं की नियुक्ति के लिए अगले कुछ दिन में गठित होगी CAC: सौरव गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली( Photo Credit : https://twitter.com/ians_india)

Advertisment

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि अगले कुछ दिन में क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया जायेगा जो तीन साल के लिये नयी चयन समिति का चयन करेगी. गांगुली ने कहा कि सीएसी का गठन सिर्फ एक बैठक के लिये किया जायेगा जो चयनकर्ताओं पर फैसला लेगी क्योंकि पुरूष टीम के मुख्य कोच का चयन कपिल देव की अध्यक्षता वाली पूर्व समिति कर चुकी है. गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘अगले कुछ दिन में सीएसी का गठन होगा. यह सिर्फ एक बैठक करेगी क्योंकि मुख्य कोच की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है.’’

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2020: इन दिग्गज खिलाड़ियों के लिए नहीं लगी बोली, देखें TOP 10 की लिस्ट

मौजूदा चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जतिन परांजपे, शरणदीप सिंह और देवांग गांधी का अभी एक साल का कार्यकाल बाकी है लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि उन्हें भी हटाया जायेगा. सीएसी की नियुक्ति हितों के टकराव का एक बड़ा मसला रही है. सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और कपिल देव तक पर हितों के टकराव के आरोप लगे जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2020: जोधपुर के रवि विश्नोई के लिए किंग्स 11 पंजाब ने खर्च किए 2 करोड़ रुपये, परिवार में जश्न

गांगुली ने आईपीएल नीलामी के बारे में भी बात की जिसमें केकेआर ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को साढे पंद्रह करोड़ रूपये में खरीदा. गांगुली को नहीं लगता कि यह कीमत उनके लिये अधिक है. उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूरत पर निर्भर करता है. ऐसी छोटी नीलामी में ऐसा होता है. बेन स्टोक्स भी इसी तरह की नीलामी का हिस्सा थे जो साढे चौदह करोड़ रूपये में बिके थे.’’

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी बोलीं- हिंसक प्रदर्शन में BJP के कार्यकर्ता शामिल, लुंगी पहनकर कर रहे थे...

गांगुली ने अपनी फैंटेसी इलेवन भी चुनी जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर शीर्षक्रम में है. ऋषभ पंत इसमें विकेटकीपर है. उन्होंने कप्तान हालांकि खुद को ही रखा है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम का कप्तान और कोच रहना चाहूंगा और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लूंगा.’’

Source : Bhasha

Sports News BCCI selection committee Cricket News Sourav Ganguly BCCI president Sourav Ganguly BCCI President Sourav Ganguly CAC bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment