BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली इंग्‍लैंड के लिए रवाना, वहां से लाएंगे यह अच्‍छी खबर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इंग्लैंड रवाना हो गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह वहां पर चार राष्ट्रों की सीरीज पर चर्चा कर सकते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली इंग्‍लैंड के लिए रवाना, वहां से लाएंगे यह अच्‍छी खबर

सौरव गांगुली Sourav Ganguly( Photo Credit : https://twitter.com/circleofcricket)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इंग्लैंड रवाना हो गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह वहां पर चार राष्ट्रों की सीरीज पर चर्चा कर सकते हैं. सौरव गांगुली को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ अनौपचारिक बैठक में भाग लेना है, जहां वह ईसीबी के अधिकारियों से बात करेंगे. इस बैठक में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि चार राष्ट्रों की सीरीज को लेकर इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि यह सीरीज किस तरह शुरू होगी और कैसे यह आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में शामिल होगा. सौरव गांगुली इसी चीज पर बात करने के लिए इंग्लैंड गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : दूसरे वन डे में उतरेगा टीम इंडिया का Deadly Combination, Kulcha Return!

सूत्रों ने कहा, हां, सौरव गांगुली ईडन गार्डन्स से बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं और वह वहां चार राष्ट्रों की सीरीज पर बात करेंगे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि चीजों की प्रगति कैसे होती है क्योंकि कुछ चीजों को देखने की जरूरत है. सौरव गांगुली पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि बीसीसीआई हर साल चार राष्ट्रों की सीरीज आयोजित कराने पर विचार कर रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के अलावा कोई अन्य शीर्ष देश शामिल हो. बीसीसीआई के अधिकारियों ने ईसीबी और सीए के अधिकारियों से इस बारे में बात भी की है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबटर्स ने इसे लेकर सकारात्मक रुख दिखाया था और कहा था, मुझे लगता है कि सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद यह एक नया विचार है.

Source : IANS

Cricket Australia England and Wales Cricket Board BCCI Chief Sourav Ganguly bcci
      
Advertisment