अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम से काफी खुश हैं सौरव गांगुली, कही ये बड़ी बात

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट कर कहा कि अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर काफी खुशी हुई.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट कर कहा कि अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर काफी खुशी हुई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
motera stadium

अहमदाबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा. इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम का उद्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों किया जा सकता है. स्टेडियम से हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी प्रभावित दिखे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम चौथा आयाम जोड़ेगी: ब्रेट ली

गांगुली ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर खुशी हुई. एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर इस मैदान से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं. ईडन में हजारों लोगों की तादाद को देखकर बड़ा हुआ. इस स्टेडियम को 24 तारीख को देखने के लिए बेसब्र हूं."

ये भी पढ़ें- NZ vs IND: ईशांत शर्मा के आने से टीम इंडिया को मिलेगी ताकत, रॉस टेलर ने कही ये बड़ी बात

स्टेडियम का पुर्ननिर्माण किया गया है. सबसे पहले यह स्टेडियम 1982 में बना था. इसके लिए गुजरात सरकार ने 50 एकड़ जमीन दी थी. साल 1983 से इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जाने लगा. अभी तक मोटेरा में एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय, 12 टेस्ट मैच और 24 वनडे आयोजित किए हैं.

Source : IANS

Cricket News bcci Sourav Ganguly Motera Stadium Sardar Patel Stadium
      
Advertisment