logo-image

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कराया गया.

Updated on: 02 Jan 2021, 02:30 PM

नई दिल्ली :

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. हालांकि सौरव गांगुली का स्वास्थ्य कितना गंभीर है, ये अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है.

इस बीच पता चला है कि सौरव गांगुली के सीने में दर्द था, इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अब वे ठीक बताए जा रहे हैं. पता चला है कि डाक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए हैं. पता चला है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है. खबरें सामने आ रही हैं कि सौरव गांगुली आज यानी शनिवार सुबह जिम कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया और फिर उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.

अभी हाल ही में सौरव गांगुली दिल्ली आए थे, जहां दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भाजपा नेता अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया गया था. इससे पहले इधर कुछ दिनों से सौरव गांगुली के राजनीति में जाने की भी अटकलें लग रही हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं और हो सकता है कि भाजपा की ओर से वे पश्चिम बंगाल का चेहरा हों, लेकिन अभी तक खुद सौरव गांगुली ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.