Mitchell Starc Record: इतिहास रचने के करीब मिचेल स्टार्क, अपने 100वें टेस्ट में बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान
Myanmar Attack: म्यांमार के बौद्ध मठ पर हमला, 23 लोगों ने गंवाई जान
IND vs ENG: आज फिर मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मुकाबला
Bihar Weather News: बिहार में 15 जिलों में यलो अलर्ट, 16 जुलाई तक बारिश के आसार
दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश के बीच ये क्या स्टार्ट हो गया है, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
रूस-यूक्रेन जंग पर Donald Trump का बड़ा ऐलान
उड़ान भरने के तुरंत बाद बंद हो गए थे प्लेन के दोनों इंजन, एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच में हुए ये खुलासे
सावन के महीने में इन चीजों का दान करना माना जाता है शुभ, भक्तों पर बरसती है भोलेनाथ की कृपा
PM मोदी आज 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर के 47 शहरों में लगेगा रोजगार मेला

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कराया गया.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कराया गया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Sourav Ganguly

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती( Photo Credit : File)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. हालांकि सौरव गांगुली का स्वास्थ्य कितना गंभीर है, ये अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है.

Advertisment

इस बीच पता चला है कि सौरव गांगुली के सीने में दर्द था, इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अब वे ठीक बताए जा रहे हैं. पता चला है कि डाक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए हैं. पता चला है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है. खबरें सामने आ रही हैं कि सौरव गांगुली आज यानी शनिवार सुबह जिम कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया और फिर उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.

अभी हाल ही में सौरव गांगुली दिल्ली आए थे, जहां दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भाजपा नेता अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया गया था. इससे पहले इधर कुछ दिनों से सौरव गांगुली के राजनीति में जाने की भी अटकलें लग रही हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं और हो सकता है कि भाजपा की ओर से वे पश्चिम बंगाल का चेहरा हों, लेकिन अभी तक खुद सौरव गांगुली ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. 

Source : Sports Desk

bcci Sourav Ganguly
      
Advertisment