जल्द होगी भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज, BCCI से बात शुरू करेंगे PCB चेयरमैन

बीसीसीआई और पीसीबी दोनों जल्द ही दुबई में एक मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की सुनवाई के लिए आमने-सामने होंगे.

बीसीसीआई और पीसीबी दोनों जल्द ही दुबई में एक मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की सुनवाई के लिए आमने-सामने होंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जल्द होगी भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज, BCCI से बात शुरू करेंगे PCB चेयरमैन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए चेयरमैन एहसान मनी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए चेयरमैन एहसान मनी ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ बातचीत शुरू करने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisment

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई और पीसीबी दोनों जल्द ही दुबई में एक मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की सुनवाई के लिए आमने-सामने होंगे. 

उल्लेखनीय है कि दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर समझौता हुआ था, लेकिन इस समझौते से इनकार करने के लिए पीसीबी ने बीसीसीआई के खिलाफ सात करोड़ अमेरिकी डॉलर के मुआवजे का दावा ठोका था. 

इस संबंध में आईसीसी की ट्रिब्यूनल एक अक्टूबर से सुनवाई शुरू करेगी. 

ऐसे में एहसान की कोशिश है कि वह इस सुनवाई से पहले बीसीसीआई के साथ फिर से बातचीत शुरू करें. इस पर एहसान ने कहा, 'यह प्रक्रिया अब सुलझने की स्थिति में नहीं है. अब निष्कर्ष पर पहुंचने का अंतिम चरण आ गया है. भविष्य के लिए दोनों बोर्डो को एक सामान्य समाधान खोजना होगा और मैं इस खेल के लिए हर संभव प्रयास की तलाश करूंगा.'

एहसान ने यह भी कहा कि अगर वह इस विवाद में शामिल होते, तो इसे सुलझाने के लिए हर प्रकार का प्रयास करते. दुर्भाग्य से अब पीसीबी इस स्थिति में है, लेकिन अब भी बोर्ड को आगे बढ़ना होगा. हालांकि, बातचीत के लिए उनके द्वार हमेशा खुले हैं. 

Source : IANS

India vs Pakistan bcci ICC PCB Ehsan Mani Asia Cup 2018 PCB hearing
      
Advertisment