मोहाली में टीम इंडिया की सुरक्षा में हुई भारी चूक, बीसीसीआई ने जारी की चेतावनी

एक अधिकारी ने बताया कि मेल सभी मेजबान संघों को गया है और उनसे कहा गया है कि इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि इससे भयानक स्थिति उपज सकती है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
मोहाली में टीम इंडिया की सुरक्षा में हुई भारी चूक, बीसीसीआई ने जारी की चेतावनी

फाइल फोटो- टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच के लिए मोहाली पहुंची तो वहां चंड़ीगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजामात नहीं किए गए थे जिसका कारण भुगतान में देरी था. पहले दिन होटल ने टीम के लिए सुरक्षा मुहैया कराई और दूसरे दिन से पुलिस ने काम संभाला. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने मेजबान संघों को मैदान के अंदर और मैदान के बाहर सुरक्षा को लेकर नोटिस भेजा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Wrestling Championship: सेमीफाइनल में हारे राहुल अवारे, अब कांस्य पदक के लिए होगी जंग

एक अधिकारी ने बताया कि मेल सभी मेजबान संघों को गया है और उनसे कहा गया है कि इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि इससे भयानक स्थिति उपज सकती है. अधिकारी ने बताया, "एसीयू के अध्यक्ष अजीत सिंह ने सभी मेजबान संघों को एक पत्र लिखा है और साफ कहा है कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सुरक्षा इंतजामात में कमी होना बड़ा मुद्दा हो सकता है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि प्रशंसक कई बार हद पार कर जाते हैं."

ये भी पढ़ें- World Wrestling Championship: फाइनल में पहुंचे दीपक पूनिया, इतिहास रचने से महज एक कदम दूर

इस मेल में अजीत ने मैदान के अंदर सुरक्षा बढ़ाने को कहा है ताकि मोहाली जैसी घटना दोबारा न हो सके. मोहाली में दो प्रशंसक पिच पर आ गए थे. उन्होंने लिखा, "पिच पर लोगों को आने से रोकने के लिए सुरक्षा स्टाफ बाउंड्री के पास और पब्लिक फेंसिंग पर लगाना होगा. सुरक्षा स्टाफ को दर्शकों की तरफ मुंह खड़ा करके रहना होगा." दूसरे टी-20 मैच में जब दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही थी तब दो शख्स मैदान में घुस आए थे जिन्हें सुरक्षा गार्ड ने बाहर निकाला था.

Source : आईएएनएस

Sports News mohali t20 Cricket News india-vs-south-africa BCCI ACU Team India Security ACU BCCI bcci Team India ind-vs-sa
      
Advertisment