Advertisment

बीसीसीआई ने दिखाया बड़ा दिल, पेरिस ओलंपिक के लिए जा रहे एथलिट को करोड़ों की मदद, जय शाह ने दी जानकारी

BCCI gives 8.5 crore to IOA: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. खेलों का ये महाकुंभ 11 अगस्त तक आयोजित होगा. बीसीसीआई ने भारतीय ओलंपिक संघ को बड़ी सहायता दी है.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
BCCI gives 8.5 crore to IOA for Paris Olympics 2024  Jay Shah confirms

बीसीसीआई ने पेरिस ओलंपिक के लिए जा रहे एथलिट को करोड़ों की मदद( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

BCCI gives 8.5 crore to IOA: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. खेलों का ये महाकुंभ 11 अगस्त तक आयोजित होगा. भारत पेरिस ओलंपिक में 117 सदस्यीय दल भेज रहा है. इसके साथ ही लगभग 140 लोग सहयोगी स्टाफ के रुप में जा रहे हैं. देशवासियों को उम्मीद है कि भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक में अपने ओलंपिक इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी. यही उम्मीद भारत की सबसे धनी खेल संस्था बीसीसीआई भी कर रही है. बीसीसीआई ने ओलंपिक के लिए जा रहे खिलाड़ियों के सहयोग स्वरुप आर्थिक सहायता दी है. इसकी जानकारी खुद बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी है. 

बीसीसीआई ने आईओए को दी आर्थिक सहायता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है, 'मुझे पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे एथलिट पर गर्व है. बीसीसीआई एथलिट की सहायता करेगा. हम इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को 8.5 करोड़ की राशि सहायता के रुप में दे रहे हैं.' शाह ने भारतीय टीम को भारतीय टीम का नाम ऊंचा करने की शुभकामना भी दी है.' बीसीसीआई की ये बड़ी पहल है और आईओए को दी गई ये आर्थिक सहायता काफी महत्वपूर्ण है. ये बीसीसीआई के द्वारा क्रिकेट के अलावा अन्य खेल के विकास में किए जा रहे कार्यों के उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है. अमूमन ओलंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है. बीसीसीआई की मदद के बाद आईओए एथलिट को और बेहतर सुविधा दे पाएगी.  

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

भारतीय क्रिकेट टीम को मिली थी बड़ी राशि

भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी 20 विश्व कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर जीता था. इस जीत का देश में जमकर जश्न मना था जो अभी भी जारी है. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की थी. इसमें 5-5 करोड़ 15 खिलाड़ियों के लिए और शेष 50 करोड़ सपोर्ट स्टाफ के लिए था. 

यह भी पढ़ें- महिला क्रिकेट टीम की एमएस धोनी है ये खिलाड़ी, 220 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

Source : Sports Desk

Paris Olympics 2024 Jay Shah BCCI gives 8.5 crore to IOA cricket news in hindi sports news in hindi bcci news Paris Olympics 2024 News bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment