bcci did not fulfill pakistan demand of change venues for world cup( Photo Credit : Social Media)
अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. मगर, इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से एक के बाद एक अजीबो-गरीब बयान सामने आ रहे हैं. BCCI द्वारा ड्रॉफ्ट शेड्यूल से PCB को काफी परेशानी है, उन्होंने पाकिस्तान के मैच होने वाले 3 वेन्यू पर आपत्ति जताई और इसे बदलने की भी मांग की. लेकिन मगर अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है की वह पाकिस्तान की ये जिद पूरी नहीं करेंगे.
3 वेन्यू बदलना चाहता है पाकिस्तान
भले ही अब तक आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं किया है. मगर, बोर्ड ने शेड्यूल ड्राफ्ट कर दिया है और इसके बाद से ही PCB ने बखेड़ा खड़ा करना शुरू कर दिया है. असल में, पाकिस्तान के अनुसार, भारत ने जानबूझकर पाकिस्तान के 2 मैच को ऐसी जगह पर रखा है, जहां उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल शेड्यूल का ऐलान आईसीसी द्वारा जल्द किया जा सकता है. इसमें भारत, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैचों के वेन्यू से पीसीबी नाखुश है.
पाकिस्तान के इन अड़ंगों के चलते अब तक आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि आईसीसी जल्द ही ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर सकता है.
BCCI नहीं करेगी बदलाव
पाकिस्तान की ओर से एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं. मगर, अब बीसीसीआई ने अपना रुख साफ कर दिया है. उनका कहना है कि, जब तक कोई बड़ी वजह सामने नहीं आती, तब तक वेन्यू में बदलाव नहीं किए जाएंगे. खबरों की मानें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच को बीसीसीआई दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर आयोजित करना चाहता है, जिससे अधिक से अधिक इस मैच को स्टेडियम में बैठकर देख सकें. बता दें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें : भूतिया है अहमदाबाद की पिच....अफरीदी के बयान से मचा बवाल, जानें क्या है मामला
HIGHLIGHTS
- 15 अक्टूबर को हो सकता है भारत-पाक मैच
- अहमदाबाद में भारत के साथ नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान
- BCCI शेड्यूल बदलने को नहीं तैयार