सचिन के नाम हुआ 10 नंबर, अब टीम इंडिया में कोई नहीं पहनेगा ये जर्सी

बीसीसीआई ने 'अनौपचारिक' तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नंबर 10 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है।

बीसीसीआई ने 'अनौपचारिक' तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नंबर 10 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सचिन के नाम हुआ 10 नंबर, अब टीम इंडिया में कोई नहीं पहनेगा ये जर्सी

सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी

बीसीसीआई ने 'अनौपचारिक' तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नंबर 10 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। इस फैसले के मुताबिक अब टीम के किसी दूसरे खिलाड़ी को इस नंबर की जर्सी नहीं दी जाएगी।

Advertisment

समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रैस की खबर के मुताबिक बोर्ड ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियो के साथ बात की है और इस बात पर सहमति बनी है कि अब कोई भी भारतीय खिलाड़ी मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहन कर नहीं उतरेगा।

2013 में इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले सचिन अंतिम बार मार्च 2012 में यह जर्सी पहनी थी। क्रिकेट के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में जो रिकॉर्ड्स कायम किए हैं। उसकी एक बहुत बड़ी गवाह उनकी 10 नंबर की जर्सी रही है। 

और पढ़ेंः जानिए मिचेल जॉनसन को पीटरसन ने ट्विटर पर क्यों किया ब्लॉक

इसी साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो वनडे में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर जब 10 नंबर की जर्सी पहन कर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया तो इस बात पर काफी बवाल भी मचा। सोशल मीडिया पर ठाकुर को ट्रोल किया जाने लगा और उनपर सचिन बनने की कोशिश के आरोप भी लगाए गए।

खबर के मुताबिक बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि खिलाड़ी इंडिया ए या फिर अभ्यास मुकाबलों के दौरान तो 10 नंबर की जर्सी पहन सकते हैं लेकिन इंटरनेशनल स्तर के मुकाबलों में अब यह जर्सी रिटायर हो गई है।

और पढ़ेंः राष्ट्रमंडल खेल-2018: पूल-बी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

Source : News Nation Bureau

10 number jersey News in Hindi Sachin tendulkar Shardul Thakur Team India bcci
Advertisment