BCCI ने बनाई 'टीम मास्क फोर्स', खिलाड़ियों समेत गांगुली, द्रविड़ और तेंदुलकर ने भी बनाए मास्क

‘टीम मास्क फोर्स’ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये जागरूकता पैदा करने के लिये बनाई गई है. बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘टीम इंडिया अब टीम मास्क फोर्स है. ‘इंडिया फाइट कोरोना’ से जुड़ें और केंद्र सरकार का सेतु आरोग्य मोबाइल एैप डाउनलोड करें.’’

‘टीम मास्क फोर्स’ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये जागरूकता पैदा करने के लिये बनाई गई है. बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘टीम इंडिया अब टीम मास्क फोर्स है. ‘इंडिया फाइट कोरोना’ से जुड़ें और केंद्र सरकार का सेतु आरोग्य मोबाइल एैप डाउनलोड करें.’’

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
mask force

मास्क फोर्स( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से नया वीडियो बनाया है जिसमें विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर नजर आयेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- जब मैच जीतने के दबाव में कई बार रोया करते थे सुनील छेत्री, बुरे दौर को याद कर बताई ये बातें

‘टीम मास्क फोर्स’ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये जागरूकता पैदा करने के लिये बनाई गई है. बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘टीम इंडिया अब टीम मास्क फोर्स है. ‘इंडिया फाइट कोरोना’ से जुड़ें और केंद्र सरकार का सेतु आरोग्य मोबाइल एैप डाउनलोड करें.’’

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को याद दिलाई असली औकात, ताजा कर दी विश्व कप की कड़वी यादें

भारतीय कप्तान कोहली ने वीडियो में कहा, ‘‘भारतीय टीम का सदस्य होना फख्र की बात है. लेकिन हम आज एक बड़ी टीम ‘टीम मास्क फोर्स’ बना रहे हैं.’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘कम ऑन इंडिया. मास्क बनाइये और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिये. 20 सेकंड तक हाथ धोइये और सामाजिक दूरी बनाये रखिये.’’

ये भी पढ़ें- जब गुस्से में लाल होकर धोनी पहुंचे कुलदीप यादव के पास और बोले- क्या मैं पागल हूं

रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘मास्क फोर्स का हिस्सा बनना आसान है. घर पर बैठकर मास्क बनाइये, जैसे मैने अपने लिये बनाया है.’’ इस वीडियो में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, हरभजन सिंह, हरमनप्रीत कौर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मिताली राज के भी संदेश हैं. बोर्ड ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रूपये का योगदान दिया था.

Source : Bhasha

Team India Indian Cricket team Cricket News covid-19 corona-virus coronavirus Indian women cricket team team mask force mask force
Advertisment