बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने कोलकाता पुलिस को मोहम्मद शमी के 17 और 18 फरवरी को दुबई के होटल में रुकने की पुष्टि की है।
बोर्ड ने पुलिस को बताया कि शमी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खत्म हेने के बाद भारत लौटने से पहले दो दिन दुबई में रुके थे। पुलिस ने बोर्ड से पूछा था कि क्या शमी दुबई गया था, जैसा कि उनकी पत्नी हसीन जहां ने दावा किया था।
ज्वाइंट सीपी (क्राइम) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया, 'हमें बीसीसीआई से एक पत्र मिला है, जिससे पता चलता है कि मोहम्मद शमी 17 और 18 फरवरी को दुबई में थे। हम केस जुड़ी अन्य चीजों की भी पड़ताल कर रहे हैं।'
इसके साथ ही बोर्ड ने यह बताया कि, यह शमी का पर्सनल मामला है। वो दुबई में दो दिन के लिए क्यों थे। इसके बारे में हमें कुछ पता नहीं है।
गौरतलब है कि शमी की पत्नी ने शमी पर घरेलू हिंसा, अवैध संबंध, रेप और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे जिससे इस गेंदबाज के खिलाफ जमानती और गैर जमानती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ेंं: सुषमा ने बयां की IS के चंगुल से भागे भारतीय हरजीत मसीह की दास्तान
Source : News Nation Bureau