शमी-हसीन जहां मामले में नया मोड़, BCCI ने की दो दिन दुबई में रूकने की पुष्टि

बीसीसीआई ने कोलकाता पुलिस को मोहम्मद शमी के 17 और 18 फरवरी को दुबई के होटल में रुकने की पुष्टि की है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
शमी-हसीन जहां मामले में नया मोड़, BCCI ने की दो दिन दुबई में रूकने की पुष्टि

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने कोलकाता पुलिस को मोहम्मद शमी के 17 और 18 फरवरी को दुबई के होटल में रुकने की पुष्टि की है।

Advertisment

बोर्ड ने पुलिस को बताया कि शमी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खत्म हेने के बाद भारत लौटने से पहले दो दिन दुबई में रुके थे। पुलिस ने बोर्ड से पूछा था कि क्या शमी दुबई गया था, जैसा कि उनकी पत्नी हसीन जहां ने दावा किया था।

ज्वाइंट सीपी (क्राइम) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया, 'हमें बीसीसीआई से एक पत्र मिला है, जिससे पता चलता है कि मोहम्मद शमी 17 और 18 फरवरी को दुबई में थे। हम केस जुड़ी अन्य चीजों की भी पड़ताल कर रहे हैं।'

इसके साथ ही बोर्ड ने यह बताया कि, यह शमी का पर्सनल मामला है। वो दुबई में दो दिन के लिए क्यों थे। इसके बारे में हमें कुछ पता नहीं है।

गौरतलब है कि शमी की पत्नी ने शमी पर घरेलू हिंसा, अवैध संबंध, रेप और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे जिससे इस गेंदबाज के खिलाफ जमानती और गैर जमानती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ेंं: सुषमा ने बयां की IS के चंगुल से भागे भारतीय हरजीत मसीह की दास्तान

Source : News Nation Bureau

Hasin Jahan bcci
      
Advertisment