BCCI के प्रशासन समिति की बैठक आज, कुंबले-कोहली विवाद से लेकर एक राज्य एक वोट तक पर होगा मंथन

पूर्व सीएजी विनोद राय की अगुवाई में आज बीसीसीआई के प्रशासक समिति (Committee of Administrators) की बैठक होगी।

पूर्व सीएजी विनोद राय की अगुवाई में आज बीसीसीआई के प्रशासक समिति (Committee of Administrators) की बैठक होगी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
BCCI के प्रशासन समिति की बैठक आज, कुंबले-कोहली विवाद से लेकर एक राज्य एक वोट तक पर होगा मंथन

बीसीसीआई के प्रशासन समिति की बैठक आज (फाइल फोटो)

पूर्व सीएजी विनोद राय की अगुवाई में आज बीसीसीआई के प्रशासक समिति (Committee of Administrators) की बैठक होगी। मुंबई के बीसीसीआई मुख्यालय में राज्य संघ के प्रतिनिधियों से विनोद राय मुलाकात करेंगे। इसमें पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे।

Advertisment

लोढ़ा समिति की सिफारिशों के बाद पूर्व सीएजी विनोद राय को बीसीसीआई की प्रशासन समिति का अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ने बनाया था। इस बैठक में आईसीसी में बीसीसीआई को मिलने वाला रेवन्यू मॉडल, एक राज्य एक वोट, चयन समिति, आयु सीमा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

विनोद राय अगल-अलग राज्य के क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले के अचानक पद छोड़ने और विराट कोहली से उनके विवादों पर भी बातचीत होगी। आज की मीटिंग में टीम इंडिया के लिए नए कोच की नियुक्ति प्रक्रिया पर बातचीत होगी।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा, सर्जिकल सट्राइक से दुनिया को भारत की ताकत का पता चला, नहीं उठे सवाल

मीटिंग को लेकर जब पूर्व क्रिकेटर और सलाहाकर समिति में शामिल सौरव गांगुली से पूछा गया कि बैठक में कप्तान की सलाह ली जाएगी तो उन्होंने कहा इस पर फैसला प्रशासन समिति करेगी।

जब पत्रकारों ने उनसे कोच को लेकर सवाल पूछे कि टीम के लिए कैसा कोच होना चाहिए तो गांगुली ने कहा कोच ऐसा होना चाहिए जो टीम को मैच जिता सके।

ये भी पढ़ें: ईद के त्यौहार की धूम, चांद के दीदार के बाद देशभर में बधाई का दौर

HIGHLIGHTS

  • बीसीसीआई के प्रशासन समिति की बैठक आज,एक राज्य एक वोट पर होगी बात
  • कुंबले-कोहली विवाद पर भी चर्चा होने की संभावना

Source : News Nation Bureau

n srinivasan Vinod Rai BCCI vs Lodha pannel
      
Advertisment