नहीं थम रहा BCCI-COA के बीच विवाद, अब इस फैसले को बताया आंखों में धूल झोंकने वाला

अब हाल ही में रणजी ट्रॉफी में लिमिटेड डीआरएस के नियम को लागू करने को लेकर एक बार फिर बीसीसीआई और सीओए आमने सामने आ गया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नहीं थम रहा BCCI-COA के बीच विवाद, अब इस फैसले को बताया आंखों में धूल झोंकने वाला

नहीं थम रहा BCCI-COA के बीच विवाद, लिमिटेड DRS को बताया मजाक

चयन समिति में नियमों में बदलाव के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए (COA)) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब हाल ही में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में लिमिटेड डीआरएस के नियम को लागू करने को लेकर एक बार फिर बीसीसीआई (BCCI) और सीओए (COA) आमने सामने आ गया है. दरअसल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पिछले सीजन में खराब अंपायरिंग के कारण निशाने पर आए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने प्रशासकों की समिति (सीओए (COA)) के मार्गदर्शन में इस साल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के नॉक आउट दौर के मैचों में डीआरएस लागू करने का फैसला किया है. हालांकि इसके तहत हॉक आई और अल्ट्रा एज जैसी तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

Advertisment

इसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने कहा है कि यह सीओए (COA) का एक और कदम है जिससे वह मुख्य वजह को नजरअंदाज कर गलती को छुपाना चाहती है.

और पढ़ें: स्टार धाविका हिमा दास की 400 मीटर में वापसी, जुलाई में पांचवां स्वर्ण पदक जीता

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा कि सीओए (COA) के रहते हुए यह आम बात हो गई है कि बाहर बोर्ड की छवि साफ सुथरी रहे चाहे बोर्ड अंदर से खोखला होता जाए. 

अधिकारी ने कहा, 'हम इस बात से हैरान नहीं हैं. इसी तरह से आजकल चीजें की जा रही हैं, एड हॉक तरीके से. यहां मंशा क्या है? इसके पीछे वजह नॉक आउट मैचों में खराब फैसलों को कम करने की है? अन्य 2010 मैचों का क्या? वहां खराब अंपारिंग की जिम्मेदारी किसकी है? वहां अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिए क्या किया जाएगा? यह बेहतरीन तरीक से आंख में धूल झोंकना है.'

क्रिकेट संचालन के महानिदेशक सबा करीम ने कहा था कि लिमिटेड डीआरएस के पीछे मकसद बीते सीजन में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में जो गलतियां देखी गई थीं उन्हें खत्म करने का है.

और पढ़ें: BCCI ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिया बड़ा झटका, इस बात की अनुमति देने से किया इंकार

उन्होंने कहा, 'पिछले साल, कुछ नॉकआउट मैचों में अंपारयरों ने गलतियां की थीं. इसलिए हम इस साल उस तरह की गलतियों को हटाना चाहते हैं इसके लिए हमें जो भी चाहिए होगा हम करेंगे.'

बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिए एक परीक्षा क्यों नहीं कराई जाती.

और पढ़ें: विश्व कप फाइनल में ओवरथ्रो विवाद के बाद एमसीसी करेगा नियमों की समीक्षा

कार्यकारी ने कहा, 'हाल ही में अंपायरों की भर्ती की परीक्षा को लेकर कई सवाल उठे थे. यह क्यों नहीं हो सकता? एक पारदर्शी परीक्षा कोई बड़ी दिक्कत नहीं है. नागपुर में अंपायरों की अकादमी भी है. उसके संचालन की जिम्मेदारी कौन लेगा? हमारे कितने अंपायर अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल हैं. एस. रवि आखिरी थे. इसलिए यहां साफ जिम्मेदारी लेने वाले की कमी है.'

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

DRS Ranji Trophy BCCI CoA Ranji Trophy DRS limited Ranji Trophy 2019-2019 Decision Review System cricket
      
Advertisment