#MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपी राहुल जौहरी ICC की बैठक में नहीं होंगे शामिल

उल्लेखनीय है कि एक महिला ने बीसीसीआई सीईओ राहुल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और इस मामले में बोर्ड ने राहुल से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

उल्लेखनीय है कि एक महिला ने बीसीसीआई सीईओ राहुल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और इस मामले में बोर्ड ने राहुल से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
#MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपी राहुल जौहरी ICC की बैठक में नहीं होंगे शामिल

मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी

सिंगापुर में इस सप्ताह होने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी शामिल नहीं होंगे. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी इस बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

Advertisment

उल्लेखनीय है कि एक महिला ने बीसीसीआई सीईओ राहुल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और इस मामले में बोर्ड ने राहुल से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

एक क्रिकेट अधिकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने राहुल से इस मामले पर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है लेकिन इन आरोपों से उनके बीसीसीआई के भीतर रोजमर्रा होने वाले कामों के प्रभावित होने की संभावनाओं पर कोई बात नहीं हुई है.

और पढ़ें: #MeToo Campaign : COA ने BCCI सीईओ राहुल जौहरी से यौन उत्पीड़न के आरोपों पर मांगा जवाब 

अधिकारी के अनुसार, 'ऐसा माना जाता है कि बोर्ड के भीतर से विरोध के कारण और प्रशासकों की दो सदस्यीय समिति (सीओए) के साथ-साथ आईसीसी के उच्चतम स्तर की ओर से दर्शाई गई चिंता के कारण यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है कि राहुल सिंगापुर में होने वाली मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक का हिस्सा न बनें.'

Source : IANS

bcci Rahul Johri COA Vinod Rai Amitabh Chaudhary
      
Advertisment