/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/28/screenshot-2024-02-28-190352-26.jpg)
BCCI Central Contract list( Photo Credit : Social Media)
BCCI Central Contract & Salary: बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की नई लिस्ट जारी कर दी है. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट कुल 40 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें BCCI ने बड़ा एक्शन लेते हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से हटा दिया है. लगातार मिल रही चेतावनी के बावजूद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी नहीं खेला. अब दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इससे पहले पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अय्यर ग्रेड बी और ईशान सी में थे. वहीं नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अंजिक्य रहाणे के अलावा शिखर धवन, उमेश यादव और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है.
किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में मिली जगह
बीसीसीआई के नए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा को ग्रेड ए प्लस में रखा गया है. जबकि आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को ग्रेड ए में शामिल किया गया है. जबकि सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल को ग्रेड बी में जगह मिली है. हालांकि, इससे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ग्रेड ए में थे, लेकिन इस बार उन्हें ग्रेड बी में रखा गया. दरअसल, ऋषभ पंत हादसे के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं.
इसके अलावा रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार को ग्रेड सी में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट
ग्रेड ए+ -रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जड़ेजा.
ग्रेड ए - आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या.
ग्रेड बी - सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल.
ग्रेड सी - रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार.