अगर आप में है यह 3 योग्यताएं, तो बन सकते हैं महिला क्रिकेट टीम के कोच

आइये जानते हैं कि बीसीसीआई ने महिला कोच पद के लिए क्या मापदंड तय किये है, जिन्हें पूरा कर आप भी बन सकते हैं भारतीय महिला टीम के कोच:

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अगर आप में है यह 3 योग्यताएं, तो बन सकते हैं महिला क्रिकेट टीम के कोच

अगर आप में है यह 3 योग्यताएं, तो बन सकते हैं महिला क्रिकेट टीम के कोच

हाल ही में वेस्टइंडीज में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) को अंतिम एकादश से बाहर रखने के फैसले कारण भारतीय टीम के कोच रमेश पोवार को इसका खामियाजा उठाना पड़ा है। शुक्रवार को रमेश पवार का भारतीय टीम के साथ तय करार खत्म हो गया जिसे बीसीसीआई ने आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है. अब बोर्ड ने इस पद के लिए नए उम्मीदवारों के आवेदन पत्र मंगाए है. अगर कोई खिलाड़ी पात्रता मापदंड के सभी तय मानकों पर खरा उतरता है तो बोर्ड उसे इंटरव्यू के जरिए पद के चयन के लिए आमंत्रित कर सकता है.

Advertisment

आइये जानते हैं कि बीसीसीआई ने महिला कोच पद के लिए क्या मापदंड तय किये है, जिन्हें पूरा कर आप भी बन सकते हैं भारतीय महिला टीम के कोच:

  • बीसीसीआई (BCCI) की जरूरत के मुताबिक उम्मीदवार के पास विभिन्न पृष्ठभूमि और संस्कृतियों के लोगों के साथ सामंजस्य बैठाने और बातचीत करने की क्षमता होनी चाहिए.

और पढ़ें: BCCI ने नहीं बढ़ाया कोच रमेश पवार का कॉन्ट्रैक्ट, मांगे महिला टीम कोच के लिए नए आवेदन, इन 3 नामों पर विचार 

  • आवेदक के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत या किसी अन्य देश का प्रतिनिधित्व का अनुभव होना चाहिए या उसके पास कोचिंग में एनसीए लेवल ‘सी’ का प्रमाण पत्र या इसी स्तर की किसी संस्था का प्रमाण पत्र और कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव होना चाहिए.
  • इस पद के लिए 20 दिसंबर को मुंबई स्थित बीसीसीआई (BCCI) मुख्यालय में इंटरव्यू होगा. यह नियुक्ति पूर्णकालिक होगी और अनुबंध दो साल के लिए होगा.
  • उम्मीदवार की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.

बता दें कि कोच रमेश पवार की नियुक्ति अगस्त 2018 में हुई थी जब तुषार अरोठे ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ मतभेद के कारण पद छोड़ दिया था.

और पढ़ें: BCCI समिति को पोवार ने कहा- मिताली राज को संभालना मुश्किल, अलग थलग रहने वाली खिलाड़ी 

बीसीसीआई (BCCI) ने इस पद के लिए जो क्वॉलिफिकेशन्स तय की हैं उसमें उम्मीदवार के पास किसी अंतर्राष्ट्रीय टीम को एक सत्र तक कोचिंग देने का अनुभव होना या किसी टी20 फ्रेंचाइजी के साथ दो सत्र तक कोचिंग देने का अनुभव शामिल है.

Source : News Nation Bureau

Ramesh Powar womens coach women cricket Mithali Raj bcci
      
Advertisment