logo-image

भारत-पाकिस्तान टीम को एक ग्रुप में न रखे आईसीसीः बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील की है कि भारत पाकिस्तान को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के दौरान एक ग्रुप में न रखा जाए।

Updated on: 30 Sep 2016, 11:27 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील की है कि भारत पाकिस्तान को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के दौरान एक ग्रुप में न रखा जाए।

बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, "सरकार ने पाकिस्तान को अलग थलग करने की रणनीति अपनाई है और आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हमने आईसीसी से अपील की है कि वह दोनों देशों को एक ग्रुप में न रखे।"

 

ऐसा नहीं कि अनुराग ठाकुर ने पहली बार ये मांग की हो। इसके पहले भी वह पाकिस्तान के साथ किसी प्रकार के क्रिकेट संबंधों की बात को खारिज कर दिया था।