मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षणा BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल

सीएसी को फिलहाल सीनियर चयनसमिति में कार्यकाल पूरा कर चुके दो सदस्यों की जगह लेने वाले चयनकर्ताओं को चुनना होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
bcci

बीसीसीआई दफ्तर (फाइल फोटो)( Photo Credit : https://twitter.com)

पूर्व भारतीय आलराउंडर मदन लाल, आर. पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक को शुक्रवार को बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल करने की घोषणा की गयी. सीएसी को फिलहाल सीनियर चयनसमिति में कार्यकाल पूरा कर चुके दो सदस्यों की जगह लेने वाले चयनकर्ताओं को चुनना होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: लगातार चौथा मैच हारने के बाद खुली न्यूजीलैंड की आंखें, कप्तान ने कही ये बात

सीएसी को चयनसमिति के निवर्तमान अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र) और गगन खोड़ा (मध्य क्षेत्र) के विकल्प को तलाशना होगा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘ सीएसी की नियुक्ति एक साल के लिए होगी.’’ कपिल देव, शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड़ की मौजूदगी वाली सीएसी ने हितों के टकराव का आरोप लगने के बाद पद छोड़ दिया था.

Source : Bhasha

Sports News Cricket News Madan lal BCCI CAC Cricket Advisory Committee RP Singh CAC Sulakshana Naik bcci
      
Advertisment