BCCI on Age Fraud : जन्मतिथि छेड़छाड़ मामले पर BCCI सख्त, क्रिकेटर्स पर लगेगा 2 साल का बैन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की कि उम्र में धोखाधड़ी के दोषी पाए जाने वाले क्रिकेटर को उसके सभी मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट से दो साल के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने बयान में कहा, ‘खेल में आयु धोखाधड़ी को लेकर बीसीसीआई (BCCI) की शून्य सहिष्णुता (Zero tolerance) की नीति है और बीसीसीआई (BCCI) के टूर्नामेंट में पंजीकरण के दौरान जन्म तिथि के प्रमाण पत्र से छेड़छाड़ के दोषी क्रिकेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.
बयान के मुताबिक, ‘सत्र की शुरुआत में जैसा की राज्य संघों को बताया गया, बीसीसीआई (BCCI) दोहराना चाहता है कि 2018-19 सत्र से जो भी क्रिकेटर अपनी जन्म तिथि से छेड़छाड़ का दोषी पाया जाता है उसे अयोग्य घोषित किया जाएगा और बीसीसीआई (BCCI) के किसी भी टूर्नामेंट में खेलने से दो साल के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा जो 2018-19 और 2019-2020 सत्र होगा.’
BCCI: Wish to reiterate that from the 2018-19 season, any cricketer who is found guilty of tampering his/her date of birth will be disqualified and barred from participating in any BCCI tournament for a period of 2 years i.e. 2018-19 and 2019-20 seasons. pic.twitter.com/YyF43dJ598
— ANI (@ANI) November 27, 2018
Source : News Nation Bureau