/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/16/33-IPl1.jpg)
फाइल फोटो
BCCI ने IPL-10 का शेड्यूल जारी कर दिया है। मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद दसवें इंडियन प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में 5 अप्रैल को उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी करेगा।
टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा। 47 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दस स्थानों पर मैच होंगे। प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी और इनमें से सात मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।
यह भी पढ़ें- विराट ने सबके सामने किया अनुष्का से अपने प्यार का इज़हार, अपनी वैलेंटाइन के लिए शेयर किया ये क्यूट मैसेज
आईपीएल 10 में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली डेयरडेविल्स अपना पहला मैच आठ अप्रैल को आरसीबी से बेंगलुरु में खेलेगा। इसी दिन किंग्स इलेवन पंजाब इंदौर में राइजिंग सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। अन्य टीमों में राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स छह अप्रैल को पुणे में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स सात अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायन्स का सामना करेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2017 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इस कार्यक्रम के तहत, आईपीएल का पहला मैच पांच अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं लीग का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में 21 मई को होगा।
यह भी पढ़ें- IPL 10 पर पड़ी नोटबंदी की मार, नहीं मिल रहे बड़े प्रायोजक
HIGHLIGHTS
- BCCI ने IPL-10 का शेड्यूल जारी कर दिया है
- मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद दसवें इंडियन प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी करेगा
Source : News State Buraeu