/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/10/INDvsAUS-99.jpg)
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का Schedule किया रिलीज, यहां देखें
आगामी सीरीज के लिए भारत (India) आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 और ODI सीरीज के कार्यक्रम और उनके आयोजन स्थल की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ फरवरी-मार्च में होने वाली टी-20 तथा वनडे सीरीज के दौरान दिल्ली को पांचवें वनडे मैच की मेजबानी मिली है. भारत (India) य क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने गुरुवार को इस सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की और बताया कि सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी को होगी और समापन 13 मार्च को होगा.
बीसीसीआई (BCCI) के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी के मुताबिक सीरीज में दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेले जाने हैं.
बीसीसीआई (BCCI) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के भारत (India) में सीमित ओवर दौरे के पहले मैच की मेजबानी बेंगलुरू करेगा जहां 24 फरवरी को पहला टी20 मैच खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी-20 मैच 27 फरवरी को विशाखापत्तनम में खेला जायेगा.
टी-20 सीरीज के बाद भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसमें पहला वनडे मैच 2 मार्च को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा.
और पढ़ें: नहीं काम आया हार्दिक पांड्या का माफीनामा, COA अध्यक्ष विनोद राय ने की बैन करने की मांग
इसके बाद पांच मार्च को नागपुर में, आठ मार्च को रांची में, 10 मार्च को मोहाली में और 13 मार्च को नयी दिल्ली में मैच खेले जायेंगे. बीसीसीआई (BCCI) की विज्ञप्ति के अनुसार टी-20 मुकाबले शाम सात बजे से खेले जाएंगे जबकि पांच वनडे दिन रात्रि के होंगे जो दोपहर एक बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिये यह विश्व कप से पहले अंतिम अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा. वहीं भारत (India) इस श्रृंखला के बाद जिम्बाब्वे से एक घरेलू सीरीज खेलेगा जिसके बाद खिलाड़ी विश्व कप से पहले आईपीएल में भाग लेंगे. आपको बता दें कि विश्व कप 2019 इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होगा.
और पढ़ें: IND vs AUS: ODI सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, मिशेल मार्श बाहर, शामिल हुआ यह खिलाड़ी
भारत (India) -ऑस्ट्रेलिया (Australia) सीरीज का पूरा कार्यक्रम (Paytm Sereis 2019, Australia Tour of India):
टी-20 मैच 24 और 27 फरवरी को क्रमश: बेंगलुरू और विशाखापट्टनम में होंगे जबकि वनडे मैच हैदराबाद (2 मार्च), नागपुर (5 मार्च), रांची (8 मार्च), मोहाली (10 मार्च) और दिल्ली (13 मार्च) को होंगे.
Source : News Nation Bureau