भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अगले दो साल तक इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच बने रहेंगे।
द्रविड़ को 2015 में पहली बार दोनों टीमों के कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके मागदर्शन में टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की थीं।
कोच के तौर पर द्रविड़ के मार्गदर्शन में इंडिया-ए ने आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज जीती थी। उनकी ही छत्रछाया में अंडर-19 टीम पिछले साल आयोजित हुए विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।
और पढ़ेंः मानसून में आयुर्वेदिक ऑयल से त्वचा की यूं करें देखभाल
इस घोषणा पर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के.खन्ना ने कहा, 'पिछले दो साल में द्रविड़ ने कई युवा प्रतिभाओं की खोज की। हम अगले दो साल तक कोच को तौर पर उनकी सेवा लेने पर खुश हैं और आश्वस्त हैं कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा पल है। इससे भविष्य में भारतीय क्रिकेट जगत को कई नई युवा प्रतिभाएं मिलेंगी।'
बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, 'द्रविड़ एक अनुशासित और प्रतिबद्ध व्यक्ति हैं। पिछले दो साल में वह युवा प्रतिभाओं को निखारने में सफल रहे हैं। दोनों टीमों के साथ अगले दो साल के कार्यकाल के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'
और पढ़ेंः टॉयलेट: एक प्रेम कथा का डूएट सॉन्ग रिलीज, अक्षय और भूमि के प्यार का हो गया इकरार
HIGHLIGHTS
- बीसीसीआई ने की घोषणा कि राहुल द्रविड़ अगले दो साल तक इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच बने रहेंगे
- द्रविड़ को 2015 में पहली बार दोनों टीमों के कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी
Source : IANS