/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/10/86-93-mithali_5.jpg)
मिताली राज (फाइल फोटो)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (2017-2020) का हिस्सा है।
बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम पांच से 10 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज को खेलेगी। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच दो फरवरी को अभ्यास मैच भी खेला जाएगा।'
बोर्ड ने बताया कि इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और उसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।
और पढ़ेंः ओलंपियन लक्खा सिंह हुए 'पहचान के मोहताज', सेना ने कर रखा है भगोड़ा घोषित, मांगी मदद
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला वनडे मैच पांच फरवरी को किंबर्ले में, दूसरे वनडे सात फरवरी को किंबर्ले में ही खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच पॉचेफस्ट्रूम में 10 फरवरी को खेला जाएगा।
India Women's ODI squad:Mithali Raj (C),Harmanpreet Kaur (VC),Sushma Verma (WK),Ekta Bisht,Smriti Mandhana, Poonam Yadav,Punam Raut, Rajeshwari Gayakwad,Jemimah Rodrigues,Jhulan Goswami,Deepti Sharma, Shikha Pandey,Mona Meshram,Pooja Vastrakar,Veda Krishnamurthy,Taniya Bhatia(WK)
— ANI (@ANI) January 10, 2018
महिला क्रिकेट टीम:
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड, जेमिमा रोड्रिगेस, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मोना मेशरम, पूजा वस्त्राकर, वेदा कृष्णमूर्ति और तान्या भाटिया (विकेटकीपर)।
और पढ़ेंः सहवाग ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर किया मजेदार ट्वीट, पार्थिव पटेल से लिए मजे
Source : News Nation Bureau