WI vs IND : वेस्टइंडीज दौरे के लिए Team India का ऐलान, रहाणे को मिली अहम जिम्मेदारी

WI vs IND : भारतीय क्रिकेट टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. इसके लिए बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
bcci announce test and odi squad team india for west indies tour

bcci announce test and odi squad team india for west indies tour( Photo Credit : Social Media)

WI vs IND : भारतीय क्रिकेट टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. इसके लिए बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों ही टीमों में रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित सभी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. जिससे ये साफ होता है की बीसीसीआई किसी को भी छुट्टी देने के लिए तैयार नहीं हुआ. इतना ही नहीं एकदिवसीय स्क्वाड में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को शामिल किया गया है. वहीं IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार को टेस्ट और वनडे दोनों टीमो में शामिल किया गया है. 

Advertisment

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इस खिलाड़ी को बैकअप के तौर पर रखा गया था. इसके अलावा टीम में नवदीप सैनी की भी वापसी देखने को मिल रही है. वहीं बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को ड्रॉप कर दिया है. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल हारने के बाद से ही इसकी चर्चा थी की बोर्ड इन 2 प्लेयर्स को बाहर कर सकता है.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम

बीसीसीआई द्वारा चुनी गई एकदिवसीय टीम में रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पांड्या उपकप्तान चुना गया है. संजू सैमसन और ईशान किशन के रूप में विकेटकीपर मौजूद हैं. इस स्क्वाड में खास बात ये है की टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक साथ शामिल किया गया है. मतलब, इसके चांसेस हैं की फैंस को एक बार फिर कुल्चा की जोड़ी को साथ में खेलते देखने का मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजी इकाई में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार को शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने अपने मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम देने का फैसला किया है.

Source : Sports Desk

India Tour Of West Indies WI vs IND Ajinkya Rahane Team India bcci
      
Advertisment