logo-image

IND-A vs NZ-A: NZ के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रियांक पंचाल को मिली कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने न्यूजीलैंड-ए (New Zealand-A) के खिलाफ खेले जाने वाली चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया-ए (Team India-A) का ऐलान कर दिया है.

Updated on: 24 Aug 2022, 09:28 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने न्यूजीलैंड-ए (New Zealand-A) के खिलाफ खेले जाने वाली चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया-ए (Team India-A) का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड-ए टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी. इस टीम की कमान गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पंचाल (Priyank Panchal) के हाथों में दी गई है. वहीं बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), राहुल चाहर (Rahul Chahar), तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.

इस टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा और रजत पाटीदार को जगह मिली है. वहीं रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मुंबई (Mumbai) के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी टीम में शामिल किया है. 

बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज कर इस बारे में जानकारी दी है कि ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने अगले महीने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ टीम का चयन किया है. न्यूजीलैंड-ए की टीम अगले महीने  भारत का दौरा करेगी. चार दिवसीय मैचों की सीरीज बेंगलुरु और हुगली में खेले जाएंगे. वहीं वाइट बॉल सीरीज को चेन्नई में खेला जाएगा. इसके लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Ravi Shastri on Virat Kohli: 'गर्मी बाकी है, अभी भी भूखा है...', रवि शास्त्री का विराट पर बयान

चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमें-

इंडिया-ए टीम:  प्रियांक पांचाल (कप्तान),  रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, उमरान मलिक, यश दयाल, मुकेश कुमार और अर्जन नगवासवाला.

न्यूजीलैंड ए की टीम: टॉम ब्रूस  (कैप्टन), रॉबी ओ'डॉनेल, चाड बोवेस , जो कार्टर, मार्क चैपमैन , डेन क्लीवर, कैमरन फ्लेचर  (विकेटकीपर), जैकब डफी, मैट फिशर, बेन लिस्टर, रचिन रवींद्र, माइकल रिपन , लोगान वैन बीक, सीन सोलिया और जो वॉकर.