/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/14/20230714t190706440-63.jpg)
bcci announce fixtures for india tour of south africa 2023( Photo Credit : Twitter)
India Tour of SA 2023-24: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. हम सभी एशिया कप के कार्यक्रम का इंतजार कर रहे थे, पर इसी बीच बीसीसीआई ने दिसंबर में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका की सीरीज का ऐलान कर दिया है. 10 दिसंबर से शुरू होकर ये दौरा 7 जनवरी तक जाएगा. यानी विश्व कप 2023 के बाद भारत साउथ अफ्रीका के दौरे पर रहेगा. टीम इंडिया के लिए ये दौरा अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिहाज से जरूरी है.
BCCI and @ProteasMenCSA announce fixtures for India’s Tour of South Africa 2023-24.
— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
For more details - https://t.co/PU1LPAz49I#SAvIND
A look at the fixtures below 👇👇 pic.twitter.com/ubtB4CxXYX
यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test: 81 गेंदों पर कोहली के बल्ले से आई पहली बाउंड्री तो इस तरह किया सेलिब्रेट Watch
ये रहेगा टीम इंडिया का कार्यक्रम
भारतीय टीम के दौरे की बात करें तो पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके मुकाबले 10,12, और 14 दिसंबर के दिन होंगे. इसके बाद ही 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी, जोकि 17, 19 और 21 दिसंबर के दिन होंगे. वहीं टेस्ट सीरीज की बात करें तो दो टेस्ट इस दौरे में रखे गए हैं. जोकि 26 से 30 दिसंबर 2023 और दूसरा 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 के बीच में होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : रोहित-यशस्वी ने शतक जड़ रचा इतिहास, वेस्टइंडीज में पहले बार टेस्ट में भारत ने किया यह कारनामा
टी20 विश्व कप के लिहाज से जरूरी है सीरीज
अगले साल टी20 विश्व कप होना है. उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि ये दौरा टीम इंडिया के लिए अहम है. टीम को अपनी टी20 तैयारियों के लिए अच्छा मौका मिलेगा. लेकिन देखने वाली बात रहती है किस तरह से टीम इस मिले मौके का फायदा उठा पाती है. इसके लिए विश्व कप 2023 के बाद से बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है.