बढ़ रही है BCCI और COA की बीच दूरियां, अमिताभ चौधरी ने काम करने के तरीके पर उठाए सवाल

सीओए और बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद और उनके बीच की दूरियां कम होती नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला 22 जून को होने वाली एसजीएम को लेकर है।

सीओए और बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद और उनके बीच की दूरियां कम होती नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला 22 जून को होने वाली एसजीएम को लेकर है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बढ़ रही है BCCI और COA की बीच दूरियां, अमिताभ चौधरी ने काम करने के तरीके पर उठाए सवाल

बीसीसीआई कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी

सीओए और बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद और उनके बीच की दूरियां कम होती नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला 22 जून को होने वाली एसजीएम को लेकर है।

Advertisment

गौरतलब है कि सीओए नीतिगत फैसलेों में बीसीसीआई पदाधिकारियों को शामिल नहीं करना चाहता।

इस पर बीसीसीआई कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को सीओए सदस्य विनोद राय और डायना एडुल्जी पर तंज कसते हुए कहा कि एक लोकतांत्रिक संगठन में सारे अधिकार दो ही व्यक्तियों के हाथ में कैसे रह सकते हैं।

सीओए ने निर्देश जारी कर कहा हैं कि अधिकारियों के कोई बिल (टीए , डीए या हवाई किराया) पास नहीं किए जाएं।

इस पर चौधरी ने सवाल उठाते हुए सीओए को पत्र लिख कर पूछा, ‘प्रक्रिया लोकतांत्रिक होनी चाहिए। निर्णय सिर्फ दो व्यक्ति ही नहीं ले सकते जो बीसीसीआई में भी नहीं हैं। सीओए या पदाधिकारी नीतिगत फैसले नहीं ले सकते हैं।’

और पढ़ें: खिलाड़ियों के विरोध के बाद खट्टर ने पैसा काटने के फैसले पर लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

Vinod Rai Amitabh Chaudhary bcci Diana Edulji
Advertisment