Advertisment

BCCI ने ICC की बैठक पर दी सफाई, कहा- राहुल जौहरी की जगह नहीं जा रहे अमिताभ चौधरी

जौहरी सिंगापुर नहीं गये क्योंकि प्रशासकों की समिति ने उन्हें उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपना पक्ष सौंपने को कहा है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
BCCI ने ICC की बैठक पर दी सफाई, कहा- राहुल जौहरी की जगह नहीं जा रहे अमिताभ चौधरी

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी

Advertisment

बीसीसीआई ने गुरूवार को स्पष्ट किया कि कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी सिंगापुर में चल रही आईसीसी की बैठक में विश्व संस्था के बोर्ड निदेशक की अपनी क्षमता के कारण शिरकत कर रहे हैं और वह वहां बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के स्थान पर नहीं जा रहे जो यौन उत्पीड़न के आरोपों से जूझ रहे हैं. 

जौहरी सिंगापुर नहीं गये क्योंकि प्रशासकों की समिति ने उन्हें उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपना पक्ष सौंपने को कहा है. 

बीसीसीआई के बयान के अनुसार, ‘जब से फैसला हुआ था कि राहुल जौहरी आईसीसी-सीईसी की बैठक में शिरकत नहीं करेंगे तो ऐसी छवि बनायी गयी कि बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को जौहरी की जगह भेजा जा रहा है.’ 

इसके मुताबिक, ‘यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि आईसीसी के निदेशकों के बोर्ड में चौधरी करीब दो साल से निदेशक हैं और आईसीसी बोर्ड निदेशक के तौर पर लगातार अपनी क्षमता के अनुसार भारत और बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.’

और पढ़ें: Aus vs Pak: पाक ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा, सीरीज में जीत के करीब पहुंचा

जौहरी की अनुपस्थिति में आईसीसी बोर्ड निदेशकों की बैठक में शिरकत करने जा रहे चौधरी मुख्य कार्यकारी बैठक का भी हिस्सा होंगे. 

इसके अनुसार चौधरी आईसीसी की मौजूदा कांफ्रेंस में आईसीसी के निदेशक बोर्ड की बैठक में शिरकत करनी ही थी, भले ही जौहरी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में शिरकत करते या नहीं.

उन्होंने कहा, ‘कुछ कारणों से जौहरी मौजूदा बैठक में शिरकत नहीं कर रहे जिसमें पूर्ण सदस्य देशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग लेंगे. चौधरी को जौहरी के लिये अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है.’

और पढ़ें:  ‘Me Too’ में नाम आने के बाद BCCI ने सीईओ राहुल जौहरी को छुट्टी पर भेजा 

जौहरी को उन पर लगे आरोपों पर जवाब देने के लिये 14 दिन का समय दिया गया है जिसकी समय सीमा 15 अक्टूबर से शुरू हुई.

Source : News Nation Bureau

ICC Amitabh Choudhary bcci Rahul Johri
Advertisment
Advertisment
Advertisment