बीबीएल : मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ियों समेत स्टाफ के 15 लोग कोविड से संक्रमित

बीबीएल : मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ियों समेत स्टाफ के 15 लोग कोविड से संक्रमित

बीबीएल : मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ियों समेत स्टाफ के 15 लोग कोविड से संक्रमित

author-image
IANS
New Update
BBL ide

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिग बैश लीग (बीबीएल) की ओर से मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी कोविड के संक्रमण की चपेट में हैं। टीम के सात खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, आठ सदस्य सहयोगी स्टाफ के भी संक्रमित मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को एक स्टाफ सदस्य के संक्रमित होने के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया था।

Advertisment

कोविड के आरटीपीसीआर टेस्ट में 15 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब पूरे टूर्नामेंट पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं, मेलबर्न टीम को अपना अगला मैच पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ रविवार चार जनवरी को खेला जाना है।

मेलबर्न स्टार्स के प्रवक्ता ने कहा कि टीम के सात खिलाड़ियों और आठ स्टाफ मेंबर्स का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। गुरुवार को भी एक सदस्य संक्रमित पाए गए थे। इसी के बाद सभी का कोविड टेस्ट कराया गया था। जिन लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें सात दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment