मेलबर्न स्टार्स के कोच डेविड हसी बिग बैश लीग (बीबीएल) में प्रमुख मैचों से पहले कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने से नाराज हैं।
कोविड-19 के कारण 13 खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने से मेलबर्न स्टार्स को बड़ा झटका लगा है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं।
30 दिसंबर को होने वाले पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ स्टार्स के कई स्टार खिलाड़ियों में संक्रमण की पुष्टि की गई थी, जिसके बाद मैच प्रभावित हुआ था।
हसी ने शुक्रवार को सेन रेडियो के स्पोर्ट्सडे को बताया कि जब 2 जनवरी को खेल को फिर से शुरू किया गया था तो हम उत्साहित थे, लेकिन कोरोना के लगातार मामले मिलने के कारण मैं काफी नाराज था।
हसी ने कहा कि आयोजकों को क्लब की दुर्दशा पर अधिक ध्यान देना चाहिए था, जिसकी लगभग पूरी टीम कोविड के कारण आइसोलेशन में है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS