/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/26/dale-steyn-melbournestars-53.jpg)
डेल स्टेन( Photo Credit : https://www.melbournestars.com.au/)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल को बिग बैश लीग (बीबीएल) के मौजूदा सीजन के लिए मेलबर्न स्टार्स की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. अगस्त में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टेन को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने छह मैच खेलने की इजाजत दी थी और वह ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग में पदार्पण करेंगे.
SQUAD NEWS 📰: Dale Steyn and Nathan Coulter-Nile have been named in our squad to take on the Strikers this Friday night!https://t.co/tBtbNlcmNJ
— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 26, 2019
ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: सिडनी टेस्ट के लिए मिशेल स्वेप्सन ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
स्टेन अगर फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं चुने जाने जाते हैं तो वह बीबीएल में और ज्यादा मैच खेल सकते हैं. उन्हें आईपीएल टीम रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने इस बार नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज रणजी ट्रॉफी से बाहर, कोच को कहे थे अपशब्द
कूल्टर नाइल को इस बार मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम साथ जोड़ा है. मेलबर्न स्टार्स की टीम बीबीएल के इस सीजन में पहले दो मैच जीत चुकी है और टीम को अब शुक्रवार को एडिलेड स्टाइकर्स के साथ खेलना है.
Source : IANS